Share Market Opening 23 August: घरेलू शेयर बाजार के लिए सप्ताह का अंतिम दिन ठीक नहीं लग रहा है. वैश्विक बाजारों में आई गिरावट ने आज शुरुआती कारोबार में दोनों प्रमुख घरेलू शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी को अपनी चपेट में ले लिया है. शुरुआती कारोबार में आईटी स्टॉक समेत ज्यादातर बड़े शेयर लुढ़के हुए हैं.
दोनों प्रमुख घरलू सूचकांकों ने सुबह 9:15 बजे कारोबार की लगभग स्थिर शुरुआत की, लेकिन तुरंत ही नुकसान में चले गए. सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स करीब 80 अंक के नुकसान में 81 हजार अंक के स्तर से नीचे गिर चुका था. निफ्टी50 इंडेक्स 10 अंक लुढ़ककर 24,800 अंक पर आया हुआ था.
दबाव दिखा रहा था निफ्टी का फ्यूचर
प्री-ओपन सेशन में बाजार ग्रीन जोन में था. सेंसेक्स लगभग 115 अंक के फायदे में 81,165 अंक के पार निकला हुआ था, जबकि निफ्टी करीब 35 अंक ऊपर 24,845 अंक के पास कारोबार कर रहा था. हालांकि गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा लाल निशान में कारोबार कर रहा था. निफ्टी का फ्यूचर लगभग 10 अंक के डिस्काउंट के साथ 24,830 अंक के पास था.
गुरुवार को इतने फायदे में रहा बाजार
इससे पहले गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में हल्की तेजी आई थी. कल के कारोबार में सेंसेक्स 147.89 अंक (0.18 फीसदी) की तेजी के साथ 81,053.19 अंक पर रहा था. इसी तरह निफ्टी कारोबार समाप्त होने के बाद 41.30 अंक (0.17 फीसदी) की मामूली तेजी के साथ 24,811.50 अंक पर बंद हुआ था.
अमेरिकी बाजार में कल आई इतनी गिरावट
गुरुवार को अमेरिकी बाजार नुकसान में रहे थे. वॉल स्ट्रीट पर डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.43 फीसदी के नुकसान में रहा था. इसी तरह एसएंडपी500 में 0.89 फीसदी की और नास्डैक कंपोजिट इंडेक्स में 1.67 फीसदी की बड़ी गिरावट आई थी. एशियाई बाजार आज मिला-जुला कारोबार कर रहे हैं. जापान का निक्की 0.2 फीसदी के फायदे में है, जबकि टॉपिक्स 0.32 फीसदी चढ़ा हुआ है. हालांकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में शुरुआत के संकेत दे रहा है.
शुरुआती कारोबार में बड़े शेयरों का हाल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर सिर्फ 9 को छोड़ सारे बड़े शेयर नुकसान में थे. दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस का शेयर सबसे ज्यादा 0.76 फीसदी गिरा हुआ था. टेक महिंद्रा 0.42 फीसदी और टीसीएस 0.29 फीसदी के नुकसान में था. एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील जैसे शेयर भी लुढ़के हुए थे. दूसरी ओर टाटा मोटर्स 1 फीसदी से ज्यादा के फायदे में था. सबसे बड़ा शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज भी करीब 1 फीसदी चढ़ा हुआ था.
ये भी पढ़ें: इरेडा का स्टॉक बना रॉकेट, 4500 करोड़ रुपये फंड जुटाने की घोषणा आते ही 11 फीसदी चढ़ा शेयर