Share Market Opening 31 July: वैश्विक दबाव के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज बुधवार को कारोबार की धीमी शुरुआत की. अमेरिकी सेंट्रल बैक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले से पहले दुनिया भर के शेयर बाजारों पर दबाव दिख रहा है. आज के कारोबार में घरेलू बाजार पर भी इसका असर रह सकता है.


शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजार


सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर करीब 135 अंक की तेजी में खुला. शुरुआती सेशन में बाजार की चाल धीमी बनी हुई थी. 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 145 अंक के आस-पास की मामूली बढ़त के साथ 81,600 अंक के पास कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी करीब 42 अंक की बढ़त लेकर 24,900 अंक के पास था.


प्री-ओपन में इतनी तेजी में रहा बाजार


बीएसई सेंसेक्स प्री-ओपन सेशन में 200 अंक से ज्यादा के फायदे में था और 81,655 अंक के पार निकला हुआ था. निफ्टी भी करीब 30 अंक की हल्की तेजी के साथ 24,890 अंक से थोड़ा नीचे था. बाजार खुलने से पहले गिफ्ट सिटी में निफ्टी का फ्यूचर लगभग 15 अंक के नुकसान के साथ 24,920 अंक के पास था. गिफ्ट निफ्टी के ट्रेंड से पता चल रहा था कि आज बाजार सुस्त रह सकता है.


मंगलवार को आई थी मामूली तेजी


इससे पहले मंगलवार को घरेलू बाजार में मामूली तेजी आई थी. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स सिर्फ 99.56 अंक (0.12 फीसदी) के मामूली फायदे के साथ 81,455.40 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी 50 सूचकांक सिर्फ 21.20 अंक (0.09 फीसदी) की तेजी के साथ 24,857.30 अंक पर रहा था.


वैश्विक बाजार का ऐसा है हाल


मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मिला-जुला रुख देखने को मिला था. वॉल स्ट्रीट पर डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.50 फीसदी के फायदे में रहा था. वहीं तरह एसएंडपी500 में 0.50 फीसदी की और नास्डैक कंपोजिट इंडेक्स में 1.28 फीसदी की गिरावट आई थी. एशियाई बाजार आज गिरे हुए हैं. जापान का निक्की 0.84 फीसदी और टॉपिक्स 0.40 फीसदी डाउन है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.48 फीसदी के फायदे में है, जबकि कोस्डैक फ्लैट है. हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में शुरुआत के संकेत दे रहा है.


अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व आज ब्याज दर के बारे में फैसला लेने वाला है. बैठक से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं. हालांकि बाजार को इस बैठक में ब्याज दर स्थिर रहने का अनुमान है.


शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयर


शुरुआती कारोबार में ज्यादातर बड़े शेयर तेजी में हैं. सुबह के सेशन में सेंसेक्स पर 20 से ज्यादा शेयर फायदे में थे. एनटीपीसी सबसे ज्यादा करीब 2 फीसदी मजबूत था. वहीं एशियन पेंट्स में डेढ़ फीसदी से ज्यादा और आईटीसी में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी थी. दूसरी ओर पावरग्रिड कॉरपोरेशन, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक जैसे शेयर नुकसान में थे.


ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में आएंगे वेदांता के 5 नए शेयर, डिमर्जर की योजना को क्रेडिटर्स ने दी हरी झंडी