Share Market Opening on 10 March: घरेलू शेयर बाजार (Indian Share Market) में आज शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी गिरावट का ट्रेंड बना हुआ है. नकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण सप्ताह के अंतिम दिन बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ की. दोनों प्रमुख सूचकांक शुरुआती कारोबार में फीसदी तक गिरे हुए थे.


प्री-ओपन से ही बाजार पर प्रेशर


आज बाजार के ऊपर प्री-ओपन सेशन से ही प्रेशर बना हुआ है. कारोबार की शुरुआत होने के पहले से ही इस बात के संकेत मिल रहे थे कि बाजार आज नुकसान में रह है. सिंगापुर में एनएसई निफ्टी का वायदा एसजीक्स निफ्टी (SGX Nifty) सुबह 140 अंक यानी 0.79 फीसदी की अच्छी-खासी गिरावट में था, जिससे इस बात का संकेत मिल रहा था कि आज घरेलू शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में ही गिर सकता है. प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 500 अंक से ज्यादा गिरा हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) करीब 0.90 फीसदी के नुकसान में था.


कुछ ही देर में आई भारी गिरावट


सुबह 09:15 बजे कारोबार की शुरुआत होने पर बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 01 फीसदी से ज्यादा की गिरावट में जा चुके थे. कुछ ही देर के कारोबार में सेंसेक्स करीब 700 अंक की गिरावट में चला गया था. आज के कारोबार में घरेलू बाजार की चाल पर विदेशी बाजारों के संकेतों का असर हो सकता है. इसके अलावा निवेशक भी बाजार को प्रभावित कर सकते हैं. गुरुवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 561 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 42 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे थे.


इस सप्ताह बाजार का ऐसा ट्रेंड


इससे पहले गुरुवार को बाजार की लगातार तीसरे दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया था. सेंसेक्स में 542 अंक की और निफ्टी में 160 अंक की गिरावट आई थी. सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 415.49 अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 60,224.46 अंक पर बंद हुआ था. मंगलवार को शेयर बाजारों में होली की छुट्टी थी और इस कारण बीएसई सेंसेक्स व एनएसई निफ्टी में कोई कारोबार नहीं हुआ था. बुधवार को सेंसेक्स 123.63 अंक यानी 0.21 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 60,348.09 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 42.95 अंक यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 17,754.40 अंक पर रहा था.


वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट


विदेशी बाजारों को देखें तो गुरुवार को अमेरिकी शेयर मार्केट में ठीक-ठाक गिरावट रही थी. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.85 फीसदी की गिरावट आई थी, जबकि एसएंडपी 500 में 1.66 फीसदी और टेक फोकस्ड नास्डैक में 2.05 फीसदी की गिरावट रही थी. एशियाई बाजारों में भी आज के कारोबार के दौरान अच्छी गिरावट देखी जा रही है. लंदन और यूरोप के अन्य बाजार भी वायदा कारोबार में गिरे हुए हैं.


शुरुआती कारोबार में बड़ी कंपनियां


सेंसेक्स की बात करें तो शुरुआती कारोबार में सिर्फ दो कंपनियों को छोड़ बाकी सभी के शेयर नुकसान में थे. शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स और भारती एयरटेल ही फायदे में थे. वहीं इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस जैसे शेयरों में 2 फीसदी तक की गिरावट आई हुई थी.


ये भी पढ़ें: F&O ट्रेड का असर, फ्लैगशिप स्टॉक की रैली पर ब्रेक, इन 4 अडानी शेयरों पर अपर सर्किट