Stock Market Opening: नहीं थम रही गिरावट, बजट के अगले दिन खुलते ही लुढ़का बाजार
Share Market Open: घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बजट से बाजार को समर्थन मिलने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन यह बाजार के लिए काफी साबित नहीं हुआ है...
Share Market Open: घरेलू शेयर बाजार (Share Market) को फिलहाल कहीं से सपोर्ट मिलता नहीं दिख रहा है. बजट (Union Budget 2023) के अगले दिन यानी आज गुरुवार को भी बाजार ने खुलते ही गोता लगा दिया. घरेलू बाजार के ऊपर दबाव बनाने में बाहरी फैक्टर्स का भी खासा योगदान है.
एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) इस बात का संकेत दे रहा था कि आज भी बाजार नुकसान में कारोबार की शुरुआत कर सकता है. सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी का फ्यूचर सुबह 71 अंक गिरा हुआ था. प्री ओपन सेशन में यही ट्रेंड देखने को मिला और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 250 अंक के नुकसान में रहा. वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) करीब 50 अंक की गिरावट में रहा.
सुबह जब सेशन की शुरुआत हुई, तब सेंसेक्स 463.22 अंक यानी 0.78 फीसदी के नुकसान के साथ 59,244.86 अंक पर खुला. इसी तरह निफ्टी 157.75 अंक यानी 0.90 फीसदी गिरकर 17,458.55 अंक पर खुला. इससे पहले बजट के दिन यानी बुधवार को भी बजट में भी अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली थी. कल बाजार ने कारोबार की शुरुआत तो ठीक की थी, लेकिन दोपहर होते-होते बाजार की सारी तेजी गायब हो गई थी. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 158.18 अंक की मामूली तेजी के साथ 59,708.08 अंक पर और निफ्टी 39.95 अंक के नुकसान के साथ 17,622.20 अंक पर बंद हुआ था. पूरे सेशन में सेंसेक्स ने 12 अंक से ज्यादा का गोता लगाया था.
बाहरी फैक्टर्स की बात करें तो घरेलू बाजार के ऊपर अमेरिका में ब्याज दरें (US Interest Rate Hike) बढ़ाए जाने का दबाव है. अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में फिर से 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी (Fed Rate Hike) की है. इसके साथ ही फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) ने आगे भी ब्याज दरें बढ़ाने का संकेत दिया है.