Share Market Opening on 08 March: भले ही आज पूरा देश होली की छुट्टियां मना रहा है, लेकिन शेयर बाजार और इसमें ट्रेड करने वाले लोग आज भी काम पर हैं. दरअसल देश के दोनों प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई में होली की छुट्टी मंगलवार यानी 07 मार्च को ही थी. छुट्टी के बाद खुले बाजार पर आज शुरुआती कारोबार में होली के लाल रंग का ज्यादा असर दिख रहा है. प्रमुख सूचकांकों ने आज कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ की है. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स और एनएसईनिफ्टी दोनों 0.50 फीसदी से ज्यादा गिरे हुए हैं.
पहले से मिल रहे थे गिरावट के संकेत
शेयर बाजार आज पहले से ही गिरावट का संकेत दे रहा था. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों ही प्रो-ओपन सेशन (Pre-Open Session) से नुकसान में हैं. सिंगापुर में एनएसई निफ्टी का वायदा एसजीक्स निफ्टी (SGX Nifty) सुबह करीब 0.80 फीसदी के नुकसान में था, जिससे इस बात का संकेत मिल रहा था कि आज घरेलू शेयर बाजार करोबार की खराब शुरुआत कर सकते हैं. बाजार में उथल-पुथल का बैरोमीटर इंडिया विक्स भी 0.72 फीसदी चढ़कर नकारात्मक कारोबार का इशारा कर रहा था.
ऐसा है शुरुआती कारोबार का ट्रेंड
आज जब बाजार में कारोबार की शुरुआत हुई, तो बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 59,900 अंक के पास खुला. इसी तरह एनएसई निफ्टी करीब 85 अंक की गिरावट के साथ 17,630 अंक से नीचे खुला. आज दिन के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल पर ग्लोबल मार्केट के ट्रेंड का असर हो सकता है. इसके अलावा चुनिंदा शेयरों की घट-बढ़ और विदेशी पोर्टफोलियो व घरेलू संस्थागत निवेशकों का भी असर दिख सकता है.
सोमवार को आई थी इतनी तेजी
इससे पहले सोमवार को लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी देखने को मिली थी. ग्लोबल ट्रेंड के साथ आईटी, फाइनेंशियल और ऑटो स्टॉक्स की तेजी से बाजार को फायदा हुआ था. सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 415.49 अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 60,224.46 अंक पर बंद हुआ था. सोमवार के कारोबार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों यानी एफपीआई ने 721 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक यानी डीआईआई 757 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे थे.
ऐसा है ग्लोबल मार्केट का हाल
विदेशी बाजारों को देखें तो मंगलवार को अमेरिकी शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली थी. अमेरिकी सेंट्रल बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने ब्याज दरों में अनुमान से ज्यादा बढ़ोतरी का इशारा किया था, जिसका बाजार की धारणा पर खराब असर हुआ. इसके बाद डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.72 फीसदी, एसएंडपी में 1.53 फीसदी और टेक फोकस्ड नास्डैक में 1.25 फीसदी की गिरावट आई थी. इससे संकेत पाकर आज के कारोबार में एशियाई बाजार भी नुकसान में हैं. ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 इंडेक्स 1 फीसदी गिरा हुआ है. इसी तरह हांगकांग के हैंगसेंग का वायदा 1.3 फीसदी के नुकसान में है. हालांकि जापान का टॉपिक्स 0.10 फीसदी की मामूली तेजी में है.
शुरुआती कारोबार में बड़ी कंपनियां
सेंसेक्स की बात करें तो शुरुआती कारोबार में सिर्फ पांच कंपनियों अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी और एलएंडटी के शेयर हरे निशान में हैं. एचसीएल टेक (HCL Tech) का शेयर सबसे ज्यादा 1.54 फीसदी गिरा हुआ है. इंफोसिस, टाइटन, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक भी 1-1 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में हैं.