Market Outlook: 7 दिन में 3-3 फीसदी चढ़े सेंसेक्स और निफ्टी, सस्ते ब्याज दर की उम्मीद से लगे पंख, अब जीडीपी से तय होगी चाल
Share Market This Week: घरेलू शेयर बाजार के लिए पिछला सप्ताह बढ़िया साबित हुआ. लगातार दो सप्ताह गिरावट का शिकार होने के बाद बाजार रैली की राह पर लौट आया है और दूसरे सप्ताह भी फायदे में रहा है...
घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर से रैली की राह पर लौट आया है. बीते सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी जैसे प्रमुख घरेलू सूचकांकों में अच्छी तेजी आई. इस तरह बाजार लगातार दूसरे सप्ताह फायदे में रहा. उससे पहले रैली पर ब्रेक लगने के बाद लगातार दो सप्ताह बाजार गिरावट का शिकार हुआ था.
सप्ताह के अंतिम दिन आई हल्की तेजी
घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह के अंतिम दिन 23 अगस्त को बीएसई सेंसेक्स 33.02 अंक (0.041 फीसदी) की मामूली तेजी के साथ 81,086.21 अंक पर बंद हुआ. सप्ताह के दौरान सेंसेक्स की तेजी करीब 650 अंक (0.80 फीसदी की रही. वहीं एनएसई का निफ्टी इंडेक्स शुक्रवार को 11.65 अंक (0.047 फीसदी) की बढ़त लेकर 24,823.15 अंक पर बंद हुआ. बीते सात दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी में 3-3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.
लाइफटाइम हाई से अभी भी इतना नीचे बाजार
लगातार दो सप्ताह फायदे में रहने और बीते 7 कारोबारी दिनों में 3-3 फीसदी से ज्यादा चढ़ने के बाद भी घरेलू बाजार अपने उच्च स्तर से नीचे ही है. बीएसई सेंसेक्स का लाइफटाइम हाई लेवल लगभग 82,130 अंक का है, जबकि निफ्टी का ऑल टाइम हाई लेवल 25,078 अंक का है.
शुक्रवार को आने वाले हैं जीडीपी के आंकड़े
26 अगस्त से शुरू हो रहा सप्ताह बाजार के लिए संवेदनशील रहने वाला है. सप्ताह के दौरान जीडीपी के आंकड़े जारी होने वाले हैं. 30 अगस्त शुक्रवार को जून तिमाही के लिए जीडीपी के आंकड़े जारी किए जाएंगे. डेरिवेटिव सेगमेंट यानी फ्यूचर एंड ऑप्शंस में मंथली एक्सपायरी का भी बाजार पर असर दिखेगा. सप्ताह के दौरान बाजार में गतिविधियां तेज रहने वाली हैं. बाजार में अगले 5 दिनों में 2 मेनबोर्ड समेत 8 आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं, जबकि 8 नए शेयरों की लिस्टिंग भी होने वाली है.
ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से सपोर्ट
शेयर बाजार में अभी आ रही रैली के लिए ब्याज दरों में नरमी की उम्मीद को बड़ा फैक्टर माना जा रहा है. अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने सितंबर से ब्याज दरें कम करने का संकेत दिया है. यूरोपीय सेंट्रल बैंक भी ब्याज कम करने की तैयारी में है. ब्याज दरें कम होने से बाजार को तेजी मिलने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: इस सप्ताह खुल रहे हैं इकोज मोबिलिटी और प्रीमियर एनर्जीज समेत 8 आईपीओ, 8 नए शेयरों की भी होगी लिस्टिंग