वैश्विक बाजारों में लौटी रौनक के बीच घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर से रिकॉर्ड बनाने की राह पर लौट आए हैं. सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ने फिर से अपना नया ऑल टाइम हाई लेवल छू दिया. वहीं एनएसई के इतिहास की अब तक की सबसे लंबी रैली भी रिकॉर्ड की गई.


हालांकि सप्ताह के अंतिम दिन जारी हुए आर्थिक आंकड़े कुछ निराशाजनक साबित हुए. आधिकारिक आंकड़े बता रहे हैं कि जीडीपी ग्रोथ रेट 15 महीने के निचले स्तर पर आ चुकी है. आंकड़े शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी हुए थे. ऐसे में बाजार पर इस सप्ताह जीडीपी के आंकड़ों का असर दिख सकता है.


सप्ताह के अंतिम दिन आई हल्की तेजी


पिछले सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार 30 अगस्त को घरेलू शेयर बाजार में हल्की तेजी आई थी. बीएसई सेंसेक्स 231.16 अंक यानी 0.28 फीसदी चढ़कर 82,365.77 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 83.95 अंक (0.33 फीसदी) मजबूत होकर 25,235.90 अंक पर रहा था. घरेलू बाजार को बीते सप्ताह के दौरान वैश्विक बाजारों में लौटी रौनक से काफी सपोर्ट मिला.


पूरे सप्ताह के हिसाब से इतना चढ़ा बाजार


साप्ताहिक आधार पर देखें तो बीएसई सेंसेक्स 1,383.82 अंक (1.70 फीसदी) के शानदार फायदे में रहा. वहीं एनएसई निफ्टी में पूरे सप्ताह के हिसाब से 518.20 अंक (2.09 फीसदी) की जबरदस्त तेजी आई. सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 82,637.03 अंक के और निफ्टी 25,268.35 अंक के अपने नए ऐतिहासिक उच्च स्तरों तक पहुंचने में कामयाब रहा.


निफ्टी के इतिहास में आई सबसे लंबी रैली


घरेलू शेयर बाजार में लगातार 9 कारोबारी सेशन से तेजी आ रही है. बीते 9 सेशन में सेंसेक्स 1,941.09 अंक यानी 2.41 फीसदी चढ़ा है. वहीं एनएसई निफ्टी बीते 12 सेशन में 1,096.9 अंक यानी 4.54 फीसदी मजबूत हुआ है. मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह निफ्टी के 31 सालों के इतिहास की सबसे लंबी रैली है. इस साल शुरुआत से अब तक सेंसेक्स 14 फीसदी और निफ्टी 16 फीसदी चढ़ चुका है.


घरेलू बाजार में रैली बरकरार रहने की उम्मीद


बाजार के जानकारों का अनुमान है नए सप्ताह के दौरान भी बाजार में रैली बरकरार रह सकती है. उनका कहना है कि पिछले सप्ताह के दौरान कोई फ्रेश ट्रिगर नहीं होने पर भी बाजार चढ़ने में कामयाब हुआ और नए रिकॉर्ड तक पहुंचा. जीडीपी के आंकड़ों में नरमी पर बाजार बहुत ज्यादा रिएक्ट नहीं करने वाला है. दूसरी ओर बाजार को विदेशी बाजारों में सुधरे माहौल, आईपीओ की गहमागहमी और विदेशी निवेशकों के बदले रुख से सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. ऐसे में माना जा रहा है कि बाजार (निफ्टी) जल्दी ही 26 हजार अंक के स्तर को पार कर सकता है.


ये भी पढ़ें: 51000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न, इस सस्ते शेयर ने छाप दिए पैसे! 5 साल में 25 रुपये का हुआ 5 पैसे वाला स्टॉक