Market Outlook: थम गई 14 साल की सबसे लंबी रैली, 2 महीने से उड़ रहा था बाजार, अब इतना गिरा निफ्टी
Share Market This Week: घरेलू शेयर बाजार में लोकसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद हर सप्ताह तेजी दर्ज की जा रही थी. हालांकि अब बाजार की इस शानदार उड़ान पर ब्रेक लग चुका है...
घरेलू शेयर बाजार नया इतिहास बनाने के बाद इस सप्ताह कमजोर पड़ गया. लगभग दो महीने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी सप्ताह के दौरान घरेलू शेयर बाजार नुकसान में रहा है. इसके साथ ही 14 सालों की सबसे लंबी रैली पर ब्रेक लग गया.
शुक्रवार को सेंसेक्स-निफ्टी की गिरावट
एक दिन पहले सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार 2 अगस्त को शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी. बीएसई सेंसेक्स 885.59 अंक यानी 1.08 फीसदी लुढ़ककर 80,981.95 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 293.20 अंक (1.17 फीसदी) टूटकर 24,717.70 अंक पर आ गया था. वैश्विक स्तर पर बिकवाली के बढ़े दबाव के चलते घरेलू बाजार भी नुकसान में रहा था.
सप्ताह में इतना गिरा घरेलू बाजार
साप्ताहिक आधार पर देखें तो बीएसई सेंसेक्स 621.56 अंक (0.76 फीसदी) के नुकसान में रहा. वहीं एनएसई निफ्टी में पूरे सप्ताह के हिसाब से 198.35 अंक (0.80 फीसदी) की गिरावट आई. उससे पहले घरेलू शेयर बाजार लगातार 8 सप्ताह फायदे में रहा था. वह साल 2010 के बाद साप्ताहिक आधार पर घरेलू शेयर बाजार की सबसे लंबी रैली थी. घरेलू शेयर बाजार में जून महीने के पहले सप्ताह के दौरान लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद लगातार तेजी आ रही थी.
सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया नया हाई
बीते सप्ताह के दौरान घरेलू बाजार की रिकॉर्ड रैली पर भले ही लगाम लग गई, लेकिन उसके बाद भी बाजार नया इतिहास रचने में कामयाब हुआ. सप्ताह के दौरान जहां बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार 82 हजार अंक के स्तर को पार किया तो वहीं निफ्टी भी इतिहास में पहली बार 25 हजार अंक के पार निकलने में कामयाब हुआ. सप्ताह के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 82,129 अंक और 25,078 अंक का नया ऑलटाइम हाई भी बनाया.
बाजार पर दबाव रहने की आशंका
अब 5 अगस्त से शुरू हो रहे नए सप्ताह के दौरान बाजार पर दबाव रहने की आशंका है. बीते सप्ताह के दौरान बाजार को पहला झटका अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दिया. उसके बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था के चिंताजनक आंकड़ों ने बाजार की परेशानियां बढ़ा दी. अमेरिका में बेरोजगारी की दर कई सालों में सबसे ज्यादा हो गई है. एनालिस्ट अमेरिका में मंदी की आशंका जाहिर करने लगे हैं. ऐसे में शेयर बाजार के निवेशक सतर्कता बरत सकते हैं और बाजार से दूरी बना सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में त्राहिमाम, वॉल स्ट्रीट हुआ लहूलुहान, इस कारण हुआ ब्लैक फ्राइडे