Market Outlook: अमेरिका के इशारे पर नाचेगा बाजार? दो हफ्ते की गिरावट पर लग गया ब्रेक, अब ऐसी रह सकती है चाल
Share Market This Week: घरेलू बाजार लंबी रैली के बाद गिरावट की चपेट में चला गया था, लेकिन लगातार दो सप्ताह से बने गिरावट के ट्रेंड पर पिछले सप्ताह के दौरान ब्रेक लग गया और बाजार मजबूत होकर बंद हुआ...
![Market Outlook: अमेरिका के इशारे पर नाचेगा बाजार? दो हफ्ते की गिरावट पर लग गया ब्रेक, अब ऐसी रह सकती है चाल Share Market this week BSE Sensex NSE Nifty snaps 2 weeks loss now us fed will impact Market Outlook: अमेरिका के इशारे पर नाचेगा बाजार? दो हफ्ते की गिरावट पर लग गया ब्रेक, अब ऐसी रह सकती है चाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/18/cf3bd63e201ceef6ca663788705f57c31723960084502685_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
घरेलू शेयर बाजार के लिए पिछला सप्ताह राहत लेकर आया और लगातार दो सप्ताह से चले आ रहे गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लग गया. अमेरिका में मंदी का डर कम होने से दुनिया भर के बाजारों ने बीते सप्ताह राहत की सांस ली. अब 19 अगस्त सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान भी निवेशकों की निगाहें अमेरिका पर टिकी रहने वाली है.
सप्ताह के अंतिम दिन आई अच्छी तेजी
घरेलू शेयर बाजार ने शुक्रवार को शानदार तेजी के साथ पिछले सप्ताह को क्लोज किया था. सप्ताह के अंतिम दिन 16 अगस्त को बीएसई सेंसेक्स 1,330.96 अंक (1.68 फीसदी) की शानदार तेजी के साथ 80,436.84 अंक पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 397.40 अंक (1.65 फीसदी) की बेहतरीन बढ़त लेकर 24,541.15 अंक पर बंद हुआ था.
लाइफटाइम हाई से अभी इतना नीचे
पूरे सप्ताह के हिसाब से भी प्रमुख घरेलू सूचकांक फायदे में रहे थे. सेंसेक्स पूरे सप्ताह के हिसाब से 696.11 अंक (0.87 फीसदी) के और निफ्टी50 152.05 अंक (0.62 फीसदी) के फायदे में रहा था. इस तरह घरेलू शेयर बाजार में लगातार दो सप्ताह से चले आ रहे गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लग गया. हालांकि अभी भी दोनों प्रमुख घरेलू शेयर सूचकांक अपने लाइफटाइम हाई लेवल की तुलना में 2 फीसदी से ज्यादा डाउन है.
अमेरिकी बाजार से सपोर्ट की उम्मीद
आने वाले सप्ताह की बात करें तो बाजार को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले इशारे अमेरिका से आने वाले हैं. अमेरिका में सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की ओपन मार्केट कमिटी (एफओएमसी) की बैठक का ब्यौरा जारी होने वाला है. मीटिंग के मिनट्स से इस बात के साफ संकेत मिल पाएंगे कि फेडरल रिजर्व कब से ब्याज दरें कम करने की योजना बना रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि यूएस फेड अगले महीने से कटौती की शुरुआत कर सकता है. वहीं अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका नरम पड़ने से इस सप्ताह के दौरान भी वैश्विक बाजार की धारणा मजबूत रहने की उम्मीद है.
भारतीय बाजार के लिए आगे ये चुनौतियां
भारतीय बाजार को आने वाले दिनों में कुछ चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक अगस्त महीने में भारी बिकवाली कर रहे हैं और अब तक 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के भारतीय शेयर बेच चुके हैं. यह ट्रेंड बरकरार रहने से कुछ दबाव बन सकता है. सप्ताह के दौरान सर्विस और मैन्युफैक्चरिंग के पीएमआई आंकड़े आ रहे हैं. वहीं बाजार में 7 नए आईपीओ और 5 शेयरों की लिस्टिंग से गतिविधियां तेज बनी रहने वाली हैं.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: कतार में 22 हजार करोड़ के आईपीओ, इस सप्ताह 4 होंगे लॉन्च, 5 नए शेयर भी देंगे बाजार पर दस्तक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)