Stock Market: छोटी दिवाली के दिन शेयर बाजार में गिरावट पर ओपनिंग, सेंसेक्स 80,200 के ऊपर खुला
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत देखी जा रही है और छोटी दिवाली के दिन घरेलू बाजार धीरे-धीरे मूमेंटम पकड़ रहा है. मारुति सुजुकी के शेयर में अच्छा उछाल दर्ज किया जा रहा है.
Stock Market: छोटी दिवाली के दिन आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत हुई है और इसमें कुछ बड़े हैवीवेट्स शेयरों की गिरावट का कारण मुख्य है. महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर आज 2600 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है जबकि इसका हाई 52 हफ्तों का उच्च स्तर 3200 रुपये का रहा है. आज कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में भी गिरावट का दौर देखा जा रहा है जो बाजार के मुख्य कमजोरी वाले शेयर हैं.
कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स 131.18 अंक या 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 80,237.85 के लेवल पर शुरूआत दिखा रहा है. बाजार की ओपनिंग के तुरंत बाद एनएसई 84.55 अंक या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 24,382 के लेवल पर दिखाई दे रहा था.
बाजार के प्रमुख शेयरों में गिरावट
आज बाजार के 6 प्रमुख शेयरों में से 5 शेयरों में गिरावट के लाल निशान पर कारोबार हो रहा है. शेयर बाजार की गिरावट में सेंसेक्स के 30 में से केवल 8 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा 22 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो यानी बढ़ने-गिरने वाले शेयरों में गिरने वाले शेयरों का ज्यादा असर देखा जा रहा है. इंडिया विक्स का लेवल 15 पर है और इस पर नजर रखना जरूरी है.
बैंक निफ्टी में बड़ी गिरावट
बाजार खुलने के समय शेयर बाजार में आज बैंक निफ्टी तेजी के दायरे में लौटने की कोशिश कर रहा था, हालांकि आधे घंटे बाद ये करीब 450 अंक नीचे आ गया है. बैंक निफ्टी 446.15 अंक या 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 51874 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और केवल 2 शेयरों आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और केनरा बैंक में बढ़त के साथ कारोबार बना हुआ है.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन
बीएसई का मार्केट कैप 436.05 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और इसके साथ ही इसमें 3136 शेयरों पर कारोबार हो रहा है. इनमें से 2271 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 754 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. 111 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार हो रहा है.
ये भी पढ़ें
भारतीय स्टॉक मार्केट का सबसे महंगा स्टॉक, एक दिन में 66,92,535 फीसदी रिटर्न दिया-MRF से भी आगे निकला