Dividend News Update: कमिंस इंडिया (Cummins India) के शेयरधारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. कंपनी अपने शेयरधारकों (Share Holders) को तगड़ा मुनाफा देने वाली है. कमिंस इंडिया (Cummins India) के बोर्ड ने हर शेयर पर 525 फीसदी डिविडेंड की सिफारिश की है. कमिंस इंडिया के शेयरों की फेस वैल्यु 2 रुपये है. 525 फीसदी के डिविडेंड (Dividend) का मतलब है कि हर शेयर शेयरधारकों को करीब 10 रुपये से ज्यादा का डिविडेंड मिलेगा. कंपनी के शेयर सोमवार को बीएसई पर 1008 रुपये पर बंद हुए. इसके शेयरों में आज करीब आधे फीसदी की गिरावट देखने को मिली.


बीते वित्त वर्ष कंपनी ने की अंतिम तिमाही में 189 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा दर्ज किया है. मार्च 2022 तिमाही में कंपनी का की कुल आय 1570 करोड़ रुपये रही थी.


हर शेयर पर मिलेगा 10 रुपये से ज्यादा का डिविडेंड


कमिंस इंडिया ने शेयर बाजार (Share Market)को दी गई जानकारी में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 525 प्रतिशत का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश (Dividend) की है. इसका मतलब है कि हर शेयर पर 10.50 रुपये का डिविडेंड दिया जाना है. कमिंस इंडिया ने फाइनल डिविडेंड के लिए एक्स डिविडेंड डेट 2 अगस्त 2022 और रिकॉर्ड डेट 3 अगस्त 2022 रखी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्स डिविडेंड डेट से पहले शेयर खरीदने वालों को ही डिविडेंड दिया जाता है. कंपनी ने इससे पहले 10 फरवरी 2022 को हर शेयर पर 8 रुपये का अंतरिम डिविडेंड डिक्लेयर किया था.


कंपनी के शेयरों ने दिया है 2100% से ज्यादा का रिटर्न


कमिंस इंडिया के शेयरों ने शुरुआत से लेकर अब तक निवेशकों को 2170 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है. 1 जनवरी 1999 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कमिंस इंडिया के शेयर 44.43 रुपये के स्तर पर थे. कंपनी के शेयर 13 जून 2022 को बीएसई पर में 1008 रुपये के स्तर पर बंद हुए. अगर किसी व्यक्ति ने 1 जनवरी 1999 को कमिंस इंडिया के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो अभी तक यह पैसा 22.69 लाख रुपये हो गया होता. कमिंस इंडिया के शेयरों ने इस साल अब तक 7 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों की संपत्ति में 21 फीसदी से अधिक का इजाफा करवाया है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें


PIB Fact Check: आपने जीता है लाखों का जैकपॉट! जानें इस मैसेज और ईमेल की सच्चाई


Bitcoin Crash: शेयर बाजार के बाद Cryptocurrency में भी बड़ी गिरावट, ऑलटाइम हाई से 60 फीसदी नीचे गिरा Bitcoin