टाटा समूह का शेयर वोल्टास आने वाले दिनों में निवेशकों को अच्छी कमाई करा सकता है. टाटा के इस शेयर पर अभी कई ब्रोकरेज बुलिश हैं और उन्होंने यह शेयर खरीदने की सलाह देते हुए टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है.
वोल्टास लिमिटेड का शेयर शुक्रवार (16 अगस्त) को लगभग डेढ़ फीसदी गिरकर 1,531 रुपये पर बंद हुआ था. दूसरी ओर ब्रोकरेज हाउस के द्वारा उसे दिए गए टारगेट 1,960 रुपये तक हैं. इसका मतलब हुआ कि वोल्टास का शेयर शुक्रवार के बंद भाव की तुलना में लगभग 30 फीसदी चढ़ सकता है.
ब्रोकरेज फर्म से मिले इतने के टारगेट
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने टाटा समूह के इस शेयर पर सकारात्मक रुख रखते हुए बाय रेटिंग दी है. जेफरीज ने खरीदने की सलाह के साथ वोल्टास के टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1,770 रुपये कर दिया है, जो पिछले बंद भाव से 15 फीसदी ऊपर है. इसी तरह नोमुरा ने बाय रेटिंग के साथ 1,857 रुपये का टारगेट दिया है, जो पिछले स्तर से 22 फीसदी ऊपर है. वहीं यूबीएस ने वोल्टास के शेयर को पॉजिटिव आउटलुक के साथ 1,960 रुपये का टारगेट दिया है, जो 28 फीसदी से ज्यादा ऊपर है.
आज खुलते ही भाव में आ गई तेजी
तीनों ब्रोकरेज फर्म से मिली अच्छी रेटिंग और खरीदने की सलाह के बाद वोल्टास के शेयरों में आज तेजी दिख रही है. टाटा समूह के इस शेयर ने आज कारोबार की शुरुआत ही 2 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ की. शुरुआती सेशन में यह शेयर 3 फीसदी तक चढ़ा हुआ था. सुबह 9:20 बजे वोल्टास का शेयर लगभग 3 फीसदी की बढ़त लेकर 1,585 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
6 महीने में दे चुका है 42 पर्सेंट रिटर्न
वोल्टास का शेयर अभी अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर के पास कारोबार कर रहा है. शेयर का 52-वीक हाई लेवल 1,598.90 रुपये का है. टाटा के इस स्टॉक में बीते एक महीने के दौरान 5 फीसदी की तेजी आई है, जबकि 6 महीने में शेयर लगभग 42 फीसदी चढ़ा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: टाटा समूह के इस शेयर में आई तेजी, मूडीज ने किया रेटिंग अपग्रेड, बोला- शानदार है आउटलुक