शेयर बाजार पर हाल-फिलहाल में उतरने वाले कई स्टॉक ने शानदार प्रदर्शन किया है और अपने निवेशकों को मालामाल बनाया है. एक ऐसा ही शेयर है टीबीओ टेक लिमिटेड का, जिसने अपने निवेशकों की झोली भर दी है और अब शेयर मल्टीबैगरों की लिस्ट में शामिल होने की कगार पर है.


उच्च स्तर से लुढ़का हुआ है शेयर


टीबीओ टेक लिमिटेड का शेयर कल शुक्रवार को एनएसई पर हल्की तेजी के साथ 1,576 रुपये पर बंद हुआ था. अभी यह शेयर अपने उच्च स्तर से नीचे फिसला हुआ है. एक सप्ताह के हिसाब से शेयर 8 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में है, जबकि एक महीने के हिसाब से वह लगभग 11.50 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. शेयर का उच्च स्तर 1,938.45 रुपये का रह चुका है.


3 महीने पहले ही आया था आईपीओ


हालांकि इसके आईपीओ के निवेशक अभी भी जबरदस्त फायदे में हैं. टीबीओ टेक का आईपीओ इसी साल मई महीने की शुरुआत में लॉन्च हुआ था. कंपनी का आईपीओ 8 मई को खुला था और 10 मई को बंद हुआ था. लगभग 87 गुना सब्सक्राइब होने के बाद टीबीओ टेक के आईपीओ की लिस्टिंग 15 मई को हुई थी. यानी अभी उसे शेयर बाजार पर उतरे हुए लगभग 3 महीने हुए हैं.


ब्रोकरेज फर्म को यहां तक चढ़ने की उम्मीद


कंपनी ने आईपीओ में 875 रुपये से 920 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था. अपर प्राइस बैंड से तुलना करें तो अभी भी शेयर 71 फीसदी से ज्यादा की तेजी में है. ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल का मानना है कि इस शेयर में तेजी की अच्छी गुंजाइश है. उसने टीबीओ टेक के शेयर को बाय रेटिंग के साथ 1,950 रुपये का टारगेट दिया है.


इस तरह बन सकता है मल्टीबैगर शेयर


जेएम फाइनेंशियल के द्वारा दिए गए टारगेट के हिसाब से देखें तो टीबीओ टेक का शेयर मौजूदा स्तर से लगभग 24 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है. वहीं आईपीओ के अपर प्राइस बैंड की तुलना में उसकी बढ़त 110 फीसदी से ज्यादा हो सकती है. मतलब कह सकते हैं कि यह शेयर मल्टीबैगरों की लिस्ट में शामिल हो सकता है. किसी तय अवधि में कम से कम 100 फीसदी रिटर्न देने वाले शेयरों को मल्टीबैगर माना जाता है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: टीबीओ टेक की धमाकेदार लिस्टिंग, 55 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री लेकर कराई शानदार कमाई