Multibagger Shares: शेयर बाजार की बिकवाली के बाद भी इन शेयरों ने किया पैसा दोगुना
Tata Group Multibagger: टाटा स्टील और टीसीएस ने 52 हफ्तों के निचले स्तर के करीब पहुंचने के बाद पिछले 2 साल में अपने निवेशकों का पैसा डबल किया है. कोविड-19 की पहली लहर के बाद शेयरों ने खूब कमाई कराई.
Tata Group Shares: टाटा समूह की 2 कंपनियों, टाटा स्टील (Tata Steel) और टीसीएस (TCS) ने पिछले 2 साल में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. हालांकि, रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद लुढ़के बाजार में ये दोनों शेयर अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर के करीब पहुंच गए हैं फिर भी दोनों ही शेयरों ने निवेशकों के पैसों को पिछले 2 साल में करीब दोगुना कर दिया है.
गौरतलब है कि कोविड-19 की शुरुआत के बाद कुछ दिनों तक बाजार तेज लुढ़का था लेकिन फिर मार्केट में बहुत तेजी देखने को मिली थी. बाजार ने इस बीच अपना ऑल टाइम हाई भी छुआ था. इसी रैली में इन दोनों शेयरों ने भी अपने निवेशकों का जमकर मुनाफा करवाया था.
टाटा स्टील के शेयर
इस शेयर मंगलवार को तेजी देखी जा रही है. हालांकि, इससे पहले एक महीने के दौरान इसमें 18 प्रतिशत की गिरावट दिखी थी. कमोडिटी के दामों में भारी तेजी के बाद यह शेयर लगातार बिकवाली का दबाव झेल रहा है. बुधवार को ये शेयर 1183 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि सोमवार ये 1094 रुपये तक लुढ़का था.
खबरों के अनुसार, करीब 2 साल पहले 3 अप्रैल 2020 में एनएसई पर यह 253 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर ट्रेड कर रहा था. बिकवाली के दबाव के बावजूद ये शेयर अब भी उस समय से करीब 900 रुपये ऊपर चल रहा है.
टीसीएस का हाल
टीसीएस के शेयर भी सोमवार को लाल निशान पर बंद हुए थे लेकिन मंगलवार को इसमें भी तेजी देखने को मिल रही है. यह शेयर खबर लिखने के दौरान 3460 रुपये से ऊपर ट्रेड कर रहा है. इस शेयर ने पिछले एक महीने में प्रति शेयर 185 रुपये का नुकसान कराया है.
हालांकि, अगर 2 साल पहले की बात करें तो इस शेयर की कीमत 3 अप्रैल 2020 को 1654 रुपये थी. तब से लेकर अभी तक ये शेयर करीब 105 प्रतिशत यानी दोगुने से अधिक का रिटर्न दे चुका है. टीसीएस के शेयरों ने 52 हफ्तों के न्यूनतम स्तर के करीब पहुंचने के बावजूद और अपने निवेशकों का पैसा दोगुना किया है.
ये भी पढ़ें