वेदांता के शेयरहोल्डर्स को इस वित्त वर्ष में जबरदस्त कमाई हो रही है. शेयरों के भाव में शानदार तेजी के बीच उन्हें लगातार डिविडेंड का भुगतान मिल रहा है. शेयरधारकों को पहले ही चालू वित्त वर्ष में दो बार डिविडेंड का भुगतान मिल चुका है. अब कंपनी ने तीसरी बार डिविडेंड देने का ऐलान कर दिया है. इस बार कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड के रूप में करीब 8 हजार करोड़ रुपये बांटने वाली है.


हर शेयर पर मिलेंगे इतने रुपये


माइनिंग व मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता ने अपने तीसरे डिविडेंड का ऐलान सोमवार को किया. कंपनी ने कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में तीसरी बार अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान करने वाली है. इस बार निवेशकों को हर शेयर पर 20 रुपये डिविडेंड यानी लाभांश के तौर पर मिलेंगे. इस तरह कंपनी डिविडेंड के रूप में शेयरधारकों को कुल 7,821 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी.


पहले ही दे चुकी है इतना लाभांश


वेदांता ने इससे पहले मई में चालू वित्त वर्ष का पहला डिविडेंड दिया था. उस समय कंपनी के शेयरधारकों को हर शेयर पर 11-11 रुपये का डिविडेंड मिला था. उसके बाद कंपनी ने जुलाई महीने में शेयरधारकों को हर एक शेयर पर 4 रुपये का लाभांश दिया था. अब हर शेयर पर 20 रुपये का लाभांश मिलने जा रहा है. इस तरह चालू वित्त वर्ष में वेदांता के हर शेयर पर लाभांश का भुगतान बढ़कर 35 रुपये पर पहुंच जाएगा.


ऐलान के बाद मजबूती में शेयर


डिविडेंड के ऐलान के बाद वेदांता के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. मंगलवार को दोपहर के 11:30 बजे वेदांता का शेयर 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 465.90 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वेदांता का शेयर बीते एक महीने में करीब 13 फीसदी और 6 महीने में लगभग 70 फीसदी मजबूत हुआ है. इस साल की शुरुआत से अब तक शेयर 80 फीसदी से ज्यादा के फायदे में है.


कंपनी ने हाल ही में जुटाया फंड


वेदांता ने हाल ही में अपनी सब्सिडियरी हिंदुस्तान जिंक की 1.5 फीसदी हिस्सेदारी को बेचकर 3,100 करोड़ रुपये जुटाया है. उससे पहले कंपनी ने जुलाई में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट यानी क्यूआईपी के जरिए 8,500 करोड़ रुपये जुटाने में कामयाबी हासिल की थी.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: एक दिन में पैसा डबल! 120 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ प्रीमियर एनर्जी का शेयर