मेटल एवं माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता के कई नई शेयर भारतीय बाजार में आने वाले हैं. वेदांता समूह अपने कारोबार के डिमर्जर की एक योजना पर काम कर रही है, जिसके अमल में आने के बाद बाजार पर उसके पांच नए शेयरों की लिस्टिंग होगी.


अब शेयर बाजार के पास जाएगा प्लान


वेदांता लिमिटेड ने समूह के डिमर्जर की योजना के बारे में मंगलवार को शेयर बाजारों को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी. उसने बताया कि उसके 75 फीसदी सिक्योर्ड क्रेडिटर्स ने प्रस्तावित डिमर्जर की योजना को हरी झंडी दे दी है. सिक्योर्ड क्रेडिटर्स की हरी झंडी मिलने के बाद कंपनी अब अपनी योजना को शेयर बाजारों के पास अनुमोदन के लिए भेज सकती है, जिसके बाद प्लान को एनसीएलटी के पास भेजा जाएगा.


बनने वाली हैं ये 5 नई कंपनियां


मिनरल्स, एनर्जी एवं टेक्नोलॉजी जैसे सेक्टरों में काम करने वाली वेदांता लिमिटेड की योजना छह स्वतंत्र कंपनियों में बदलने की है. योजना के अनुसार, डिमर्जर के अमल में आने के बाद जो कंपनियां अस्तित्व में आएंगी, वे इस प्रकार होंगी- वेदांता एलुमिनियम, वेदांता ऑयल एण्ड गैस, वेदांता पावर, वेदांता स्टील एण्ड फैरस मटीरियल्स, वेदांता बेस मैटल्स और वेदांता लिमिटेड. उनमें से सभी के शेयर बाजार पर लिस्ट होंगे.


शेयरधारकों में इस तरह बंटेंगे शेयर


कंपनी की योजना के अनुसार, डिमर्जर होने के बाद जो पांच नए शेयर लिस्ट होंगे, उनके लिए मौजूदा निवेशकों को कंपनी शेयर आवंटित करेगी. योजना के अनुसार, निवेशकों को वेदांता लिमिटेड के हर एक मौजूदा शेयर के बदले समूह की पांचों नई प्रस्तावित कंपनियों के एक-एक शेयर मिलेंगे. उनके पास वेदांता लिमिटेड की शेयरधारिता भी बरकरार रहेगी.


ऐसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन


वेदांता के शेयरों ने इस साल बाजार में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और मल्टीबैगर बनने की दहलीज पर है. मंगलवार को वेदांता का शेयर मामूली 0.35 फीसदी लुढ़ककर 447.40 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के शेयरों के भाव में इस साल अब तक करीब 75 फीसदी की तेजी आई है. 5 साल में कंपनी का रिटर्न 215 फीसदी के आस-पास रहा है.


ये भी पढ़ें: 1 लाख करोड़ हुई शेयरों पर कैपिटल गेन टैक्स से सरकार की कमाई, बजट से इतना ज्यादा भरेगा खजाना