Warren buffet Berkshire Hathaway: दिग्गज निवेशक वारेन बफे ने एक बार फिर उन्होंने वित्त सलाहकारों (Financial Advisors) पर हमला बोला है. बफे ने अपनी कंपनी बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के शेयरहोल्डरों की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “मैं किसी फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह की बजाय किसी बंदर की सलाह पर पैसा लगाना पसंद करूंगा. 'कोई बंदर' भी अमेरिकी कंपनियों में पैसे फेंककर बेहतर रिटर्न आसानी से दिला सकता है."
वारेन बफे (Warren Buffet) के मुताबिक निवेश को वित्तीय सलाहकार इसे बहुत ज्यादा कठिन काम के तौर पर पेश करते रहते हैं. हालांकि, यह भी सही है कि अगर वे (वित्तीय सलाहकार) आपको बता देंगे कि यह कितनी आसान चीज है, तो उनका धंधा ही चौपट हो जाएगा, ऐसे में 90 फीसदी लोग इन वित्तीय सलाहकारों की सलाह नहीं लेंगे.
बंदर की राय ज्यादा बेहतर
एक रिपोर्ट के मुताबिक बफे ने कहा है कि अगर आपके पास एक बंदर हो जो बहुत पर्चियों में से एक पर्ची चुन सकता हो, तो इससे आपकी सारी मैनेजमेंट फीस बच जाएगी और मैं उन एडवाइजर्स की जगह बंदर की सलाह पर दांव लगाना ज्यादा पंसद करूंगा. वारेन बफे ने वॉल स्ट्रीट के वित्तीय सलाहकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि ये पूंजीवाद की मेज से गिरने वाले टुकड़ों को लपकने वाले होते हैं. उन्होंने कहा कि अधिकतर मामलों में बंदर अमेरिकी कंपनियों में पैसे फेंककर इनसे बेहतर रिटर्न दिला सकते हैं.
वॉरेन बफे ने बताया पैसा कमाने का ये तरीका
वॉरेन बफे कंपनी के शेयरहोल्डर्स को कमाई का मंत्र बताते हुए कहा कि अधिकतर लोगों को सिर्फ एक अमेरिकी व्यवसाय में अपना पैसा लगाने की जरूरत है. इसके बाद इस पैसे को बढ़ने दें. बफे ने कहा कि यह देखना काफी आश्चर्यजनक है कि जो चीज बहुत आसान है, उसे लोग कितना कठिन बनाकर पेश करते हैं.
ये भी पढ़ें
EPF Account: पीएफ अकाउंट हो गया है बंद! जानें कारण और और दोबारा एक्टिवेट करने का प्रोसेस