Stock Market Closing: शेयर बाजार हुआ गुलजार, सेंसेक्स फिर से 57,500 के पार तो निफ्टी 17150 के ऊपर हुआ क्लोज
Stock Market Closing: आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 712 अंकों की तेजी के साथ 57,570 और निफ्टी 228 अंकों की तेजी के साथ 17,158 अंकों पर क्लोज हुआ है.
Stock Market Closing On 29th July 2022: ये हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद शानदार रहा है. पूरे हफ्ते बाजार में घरेलू और विदेशी निवेशकों की खरीदारी के चलते जबरदस्त तेजी देखी गई है. आज भी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन निवेशकों की खरीदारी की बदौलत बाजार सानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स 57,000 तो निफ्टी 17,000 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 712 अंकों की तेजी के साथ 57,570 और निफ्टी 228 अंकों की तेजी के साथ 17,158 अंकों पर क्लोज हुआ है.
बाजार का हाल
शेयर बाजार में आज सभी सेक्टर्स हरे निसान में क्लोज हुआ है. आईटी, फार्मा, एनर्जी , बैंकिंग, मेटल्स, ऑटो, बैंकिंग, एफएमसीजी, रियल एस्टेटस जैसे सभी सेक्टर में तेजी देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में 43 शेयर हरे निशान में बंद हुए तो 7 शेयर लाल निशान में क्लोज हुए हैं. सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर हरे निशान में तो 4 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
चढ़ने वाले शेयर्स
बाजार में चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो टाटा स्टील 7.42 फीसदी, सन फार्मा 5.62 फीसदी, एचडीएफसी 2.47 फीसदी, एसियन पेंट्स 2.38 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.24 फीसदी, रिलायंस 1.99 फीसदी, विप्रो 1.92 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.88 फीसदी, इंफोसिस .75 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयर्स
गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो डॉ रेड्डीज 3.98 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.99 फीसदी, एसबीआई 0.77 फीसदी, डिविज लैब 0.47 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.16 फीसदी, आईटीसी 0.13 फीसदी, पावर ग्रिड 0.12 फीसदी और अडानी पोर्ट्स 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें-
Zomato Share Price: कोटक ने कहा, जोमैटो में बिकवाली का दौर खत्म, 68 फीसदी शेयर दे सकता है रिटर्न!