Stocks Of The Week: इस हफ्ते शेयर बाजार में दमदार कमाई कराएंगे ये 5 शेयर! जानें इनमें कितना है दम
Stocks Of The Week: हम आपको ऐसे शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें रिसर्च के बाद इस हफ्ते शेयर बाजार में जोरदार कमाई कराने की क्षमता रखने वाला पाया गया है. आपको भी इनके बारे में जानकर फायदा मिलेगा.
Stocks Of The Week: भारतीय शेयर बाजार में इस समय अच्छे शेयरों का चुनाव आपको जोरदार कमाई के मौके बनाकर दे सकता है. घरेलू शेयर बाजार में फिलहाल कई ऐसे शेयर हैं जो दमदार रिटर्न देने वाले हैं और स्टॉक मार्केट के करेक्शन के बाद अच्छे लेवल पर मिल रहे हैं. कई दिग्गज स्टॉक्स आपको कम रेट में मिल रहे हैं और इनके भविष्य में शानदार वैल्यू पर जाने की उम्मीद है. हम यहां आपको बाजार खुलने से पहले ही ऐसे ही शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहतर कमाई कराने के अवसर लेकर आ सकते हैं. जानें इन शेयरों के बारे में और बाजार की रफ्तार के साथ-साथ अपने निवेश पोर्टफोलियो को भी इन शेयरों की उड़ान के जरिए गति दे सकते हैं.
जानें Stocks Of The Week के बारे में
Tata Steel: टाटा समूह की सात कंपनियों को टाटा स्टील में मर्ज करने की खबर से इस कंपनी का शेयरों में शानदार वॉल्यूम बढ़ेगा और मार्जिन में इजाफा होगा. जल्द ही आयरन के ऊपर एक्सपोर्ट ड्यूटी हटने की उम्मीदें जताई जा रही हैं. टाटा स्टील के शेयरों में खरीदारी के लिए इस समय अच्छा मौका है और 20 फीसदी ऊपरी रिटर्न के लिए इसमें खरीदारी की जा सकती है. शेयर का भाव NSE पर 104.40 रुपये पर है.
NMDC: आयरन ओर कंपनी नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को भी आयरन की एक्सपोर्ट ड्यूटी हटने का फायदा मिलेगा और स्टील कंपनियों के मर्जर से निवेशकों के फायदे के साथ-साथ कंपनी के लिए भी फायदेमंद साबित होने की उम्मीदें बन रही हैं. शेयर का भाव NSE पर 127.45 रुपये पर है.
Mahindra & Mahindra Finance: महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज जिसे एमएंडएम फाइनेंस के रूप में निवेशक ज्यादा जानते हैं के लिए पिछले हफ्ते आरबीआई ने निर्देश दिया था कि वो रिकवरी के लिए थर्ड पार्टी की मदद नहीं ले सकती है. हालांकि इससे कंपनी के बिजनेस फंडामेंटल्स में कोई बदलाव नहीं आया है और शेयर में खरीदारी का मौका बन रहा है. शेयर का भाव NSE पर 193.50 रुपये पर है.
Reliance Industries: बाजार की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में निफ्टी की गिरावट के साथ 2600 रुपये से नीचे के लेवल देखे गए हैं. इस शेयर में मौजूदा स्तरों पर खरीदारी के लिए एंट्री लेने का अच्छा मौका है क्योंकि ये इंडेक्स को भी ऊपर खींचने की ताकत रखता है. शेयर का भाव NSE पर 2438.80 रुपये पर है.
Tata Motors: टाटा मोटर्स में दिखी मौजूदा गिरावट इसकी कारों की फेस्टिव डिमांड को शामिल ना करने की वजह से है. कंपनी के अगले तिमाही नतीजे भी शानदार रहने की उम्मीद है और ये कंपनी भारत की शीर्ष इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है जिसके शेयरों में आगे बढ़ने की उम्मीद है. Tata Motors के शेयर का भाव NSE पर 423.50 रुपये पर है.
Disclaimer: ये CNI Research के शोध वाले शेयर्स हैं. निवेश करने से पहले अपने निवेश सलाहकार की सलाह अवश्य लें. किसी भी तरह के नुकसान के लिए ABPLive.com जिम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें