Multibagger Stock Tips:  2021 में शेयर बाजार में लिस्टेड कई कंपनियां घाटे में रहीं लेकिन इन कंपनियों ने निवेशकों को भारी रिटर्न भी दिया. आज हम आपको कुछ ऐसी ही कंपनियों के बारे में जानकारी देंगे. इन कंपनियों ने निवेशकों को 1800 फीसदी तक रिटर्न दिया है.


टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र)



  • इस कंपनी ने आखिरी बार 2019 की मार्च तिमाही में मुनाफा दर्ज किया था.

  • कंपनी के शेयरों ने 2021 में 1,839.77 प्रतिशत की भारी छलांग लगाई.

  • टाटा संस द्वारा कंपनी को टाटा टेली बिजनेस सर्विसेज (टीटीबीएस) नाम से एक नए अवतार में रिवाइव करने के फैसले से स्टॉक में तेज उछाल आया.

  • इस स्टॉक ने निवेशकों को 1,839.77 प्रतिशत के भारी भरकम रिटर्न दिया है.


पार्श्वनाथ डेवलपर्स



  • यह शेयर 2021 में 346.46 फीसदी चढ़ा है.

  • ये कंपनी अंतिम बार 2016 की जून तिमाही में लाभ में रही थी.


सिंटेक्स इंडस्ट्रीज



  • यह शेयर 2021 में 227 फीसदी चढ़ा है.

  • सितंबर से इस स्टॉक में तेजी दिखी है.

  • नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की अहमदाबाद बेंच ने मई में पीएनबी के नेतृत्व वाले लेनदारों के एक समूह को 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान करने में विफल रहने के बाद इस कंपनी के खिलाफ एक दिवाला याचिका स्वीकार की थी.

  • मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इसे खरीदने के लिए एसेट्स केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइज (ACRE) के साथ पार्टनरशिप की है. इससे कंपनी के शेयरों में उछाल आया है.


इन कंपनियों ने भी दिया निवेशकों को लाभ
इन तीन कंपनियों के अलावा घाटे में चल रही एमटीएनएल, ज्योति स्ट्रक्चर्स, जीटीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर और नागार्जुन फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (NFCL) ने इस साल 120 से 160 फीसदी रिटर्न दिया है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)