Share Market Update: ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली के चलते गिरा बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में हुआ बंद
Share Market Update: आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 195 अंकों की गिरावट के साथ 57,064 अंकों और निफ्टी 70 अंकों की गिरावट के साथ 16,983 अंकों पर बंद हुआ.
Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार के लिये मंगलवार का दिन एक बार फिर बेहद उठापटक भरा रहा है. सुबह बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था. लेकिन कारोबार बढ़ने के साथ खरीदारी के चलते बाजार में शानदार तेजी देखी गई. लेकिन दोपहर में बाजार में मुनाफावसूली लौटी और बाजार नीचे जा लुढ़का. आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 195 अंकों की गिरावट के साथ 57,064 अंकों और निफ्टी 70 अंकों की गिरावट के साथ 16,983 अंकों पर बंद हुआ.
बाजार में तेजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेंसेक्स एक समय 923 अंकों की तेजी के साथ तो निफ्टी करीब 270 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. लेकिन बाजार में बिकवाली का दौर शुरु हुआ और सेंसेक्स ऊपर स्तरों से 1300 से ज्यादा तो निफ्टी 394 अंकों से ज्यादा का गोता लगा दिया.
आज बाजार में आईटी, फार्मा, एफएमसीजी और रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स में तेजी देखी गई. वहीं ऑटो, मेटल्स, एनर्जी और प्राइवेट बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई. हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखी गई.
चढ़ने वाले शेयर्स
पावर ग्रिड 3.25 फीसदी, टाईटन 2.21 फीसदी, एसबीआई लाईफ 2.14 फीसदी और श्री सीमेंट 2.10 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ.
गिरने वाले शेयर्स
टाटा स्टील का सेयर 3.91 फीसदी, कोटक महिंद्रा 2.86 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 2.75 फीसदी और अडानी पोर्ट्स 2.67 फीसदी गिरकर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: