Stocks Crash: हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट का असर, 19 फीसदी तक धड़ाम हुए ये शेयर्स
हिंडेंनबर्ग की रिपोर्ट के बाद कुछ शेयरों में 19 प्रतिशत तक की गिरावट देखी जा रही है.
लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन शुक्रवार की सुबह अडानी समूह की कंपनियों का स्टॉक्स भारी गिरावट के साथ खुला है. अडानी समूह के स्टॉक्स बाजार के खुलते ही 19 फीसदी तक नीचे जा लुढ़के. अमेरिका के हिंडेनबर्ग रिसर्च के अडानी समूह के शेयरों के शार्ट करने, शेयरों के 85 फीसदी ओवर वैल्यूएशन से लेकर कॉरपोरेट गवर्नेंस को लेकर उठाये गए सवालों के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयर लगातार दूसरे दिन औंधे मुंह गिरकर खुला है.
19 फीसदी कर औंधे मुंह गिरा स्टॉक्स
अडानी ट्रांसमिशन का शेयर खुलते ही 19 फीसदी तक जा लुढ़का. बुधवार को शेयर 2517 रुपये पर क्लोज हुआ था जो बाजार के खुलने के बाद 482 रुपये प्रति शेयर नीचे जा फिसला. फिलहाल शेयर 13.22 फीसदी की गिरावट के साथ 2177 रुपये पर कारोबार कर रहा है. अडानी टोटल गैस के शेयर में भी बड़ी गिरावट है. शेयर पिछले क्लोजिंग 3660 रुपये से 700 रुपये के करीब यानि 19 फीसदी गिरकर 2963 रुपये तक जा लुढ़का. फिलहाल शेयर 13.66 फीसदी की गिरावट के साथ 3147 रुपये पर कारोबार कर रहा है. अडानी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक्स पिछले क्लोजिंग लेवल 1857 रुपये से 15.77 फीसदी यानि 293 रुपये प्रति शेयर गिरकर 1564 रुपये तक नीचे जा लुढ़का. फिलहाल शेयर 7.74 फीसदी की गिरावट के साथ 1714 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
इन शेयरों में लोअर सर्किट
अडानी समूह के दूसरे स्टॉक्स में अडानी पावर और अडानी विल्मर में भी 5 फीसदी की गिरावट है और दोनों शेयरों में लोअर सर्किट लगा हुआ है. अडानी पोर्ट्स का शेयर जो बुधवार को 713 रुपये पर बंद हुआ था खुलते ही 675 रुपये के भाव तक जा लुढ़का फिलहाल शेयर 2.63 फीसदी की गिरावट के साथ 695 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. अडानी समूह के दूसरे स्टॉक्स एनडीटीवी 5 फीसदी, अंबुजा सीमेंट 7.63 फीसदी और एसीसी 6.09 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
एफपीओ के दिन ही बड़ी गिरावट
अडानी इंटरप्राइजेज का फॉलोऑन ऑफर शुक्रवार से खुला है. उसी दिन शेयर में भारी गिरावट है. पिछले क्लोजिंग 3388 रुपये के लेवल से शेयर 6.13 फीसदी के गिरावट के साथ 3180 रुपये के लेवल पर जा लुढ़का है. फिलहाल शेयर 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ 3312 रुपये ट्रेड कर रहा है. अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर प्राइस एफपीओ के प्राइस बैंड के लेवल के करीब अब कारोबार कर रहा है.
हिंडेनबर्ग अपनी रिपोर्ट पर कायम
अडानी समूह ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकीकंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के विकल्पों पर गौर कर रहा है. जबकि हिंडनबर्ग रिसर्च ने कहा कि वह अपनी रिपोर्ट पर पूरी तरह कायम है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी समूह के शेयरों में खुले तौर पर शेयरों में गड़बड़ी और लेखा धोखाधड़ी’ में शामिल होने का आरोप लगाया गया है.
ये भी पढ़ें
Adani Enterprises FPO: आज खुलेगा अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ, जानें प्राइस बैंड, GMP व लिस्टिंग डेट