इन 2 बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स ने डुबा दिया Rekha Jhunjhunwala का पैसा, यहां देखें कितना हुआ लॉस
रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पास टाइटन के 45,713,470 शेयर हैं. इनकी कीमत 15 हजार 127 करोड़ रुपये के आसपास है. इस कंपनी के शेयरों ने भी रेखा झुनझुनवाला को निगेटिव में रिटर्न दिया है.
Rekha Jhunjhunwala Portfolio 2024: भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) के बड़े निवेशकों की जब भी बात होगी तो उसमें रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) का नाम जरूर शामिल होगा. 40,444.97 करोड़ के उनके पोर्टफोलियो में कई ऐसे शेयर हैं जिन्होंने साल 2024 में कमाल का रिटर्न दिया. हालांकि, कुछ शेयर ऐसे भी रहे, जिन्होंने रेखा झुनझुनवाला का पैसा डुबा दिया. आज इस खबर में हम आपको उन्हीं शेयरों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने साल 2024 में रेखा झुनझुनवाला को निगेटिव यानी माइनस में रिटर्न दिया है.
रेखा झुनझुनवाला का पैसा डुबाने वाला पहला शेयर
साल 2024 में जिन शेयरों ने रेखा झुनझुनवाला को माइनस में रिटर्न दिया है, उसमें पहला नाम टाटा मोटर्स का है. ईटी नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार, झुनझुनवाला के पास टाटा मोटर्स के 47,770,260 शेयर हैं. साल 2024 में इस कंपनी के शेयरों में 5.05 फीसदी की गिरावट देखी गई. खबर लिखे जाने तक टाटा मोटर्स के एक शेयर की कीमत 737.05 रुपये है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रेखा झुनझुनवाला का इस कंपनी में कितना पैसा लगा है और सिर्फ 5 फीसदी का नुकसान उनके लिए कितना बड़ा होगा.
रेखा झुनझुनवाला का पैसा डुबाने वाला दूसरा शेयर
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है टाइटन. ये स्टॉक भी टाटा समूह का ही है. रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 45,713,470 शेयर हैं. रुपयों के बात करें तो ये करीब 15 हजार 127 करोड़ रुपये के आसपास हैं. इस कंपनी ने भी रेखा झुनझुनवाला का पैसा डुबाया है. रिपोर्ट के अनुसार, इस स्टॉक में साल 2024 में 9.92 फीसदी की गिरावट देखी गई.
हालांकि, यहां हम एक बात साफ कर दें कि ये नुकसान साल के हिसाब से है. लेकिन, रेखा झुनझुनवाला के पास जिस कीमत पर ये स्टॉक हैं उसके हिसाब से वह प्रॉफिट में ही होंगी, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उन्होंने इन कंपनियों में तब निवेश किया था, जब इनके शेयरों की कीमत काफी कम थी.
इन शेयरों से प्रॉफिट भी कमाया
रेखा झुनझुनवाला को जहां इस साल दो शेयरों से नुकसान हुआ, वहीं कुछ शेयरों से उन्हें प्रॉफिट भी हुआ है. प्रॉफिट वाले शेयरों में पहले नंबर पर है केनरा बैंक. रेखा झुनझुनवाला के पास केनरा बैंक के 128,693,000 शेयर हैं और उन्हें इन शेयरों में 13.33 फीसदी का रिटर्न मिला है. इसके बाद NCC और फेडरल बैंक के शेयरों से भी रेखा झुनझुनवाला ने साल 2024 में अच्छा प्रॉफिट कमाया. आपको बता दें, फोर्ब्स के डाटा के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला का नेटवर्थ 8.5 बिलियन डॉलर का है. साल 2023 में ये 5.1 बिलियन डॉलर का था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)