Tech Stocks Falls Again: जोमैटो, नायका, Delhivery के स्टॉक्स में फिर शुरू हुआ गिरावट का दौर, पेटीएम पॉलिसीबाजार ने भी किया निराश
Tech Stocks update: टेक बेस्ड कंपनियों ने आईपीओ लाकर धूम मचाई और जिन निवेशकों ने इन आईपीओ में निवेश किया उनकी गाढ़ी कमाई डूबती नजर आ रही है क्योंकि इन कंपनियों के शेयर में गिरावट बढ़ी है.
New Edge Tech Stocks: बाजार में अपने आईपीओ के जरिए धूम मचाने वाले टेक कंपनियों के शेयरों की फिर से चौतरफा पिटाई शुरू हो चुकी है. पेटीएम, जोमैटो, नायका, डेल्हीवरी और पॉलिसीबाजार जैसे स्टॉक्स में हाल के दिनों में अचानक गिरावट बढ़ती जा रही है जिसका खामियाजा इन कंपनियों के आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को उठाना पड़ रहा है. 2021 में इन कंपनियों ने 18 अरब डॉलर आईपीओ के जरिए जुटाये लेकिन निवेशकों को इन टेक शेयरों में निवेश करने पर गजब का नुकसान उठाना पड़ा है. इन टेक कंपनियों के शेयर अपने ऑल टाईम हाई से 75 फीसदी से ज्यादा तक नीचे गिर चुके हैं.
जोमैटो ने किया निराश
फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के शेयर में गिरावट बढ़ती जा रही है. 76 रुपये के इश्यू प्राइस वाला शेयर अब 51 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. बीते 3 महीने में शेयर में 31 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. 2021 में लिस्टिंग के बाद शेयर ने 169 रुपये के हाई को छूआ था. 23 जुलाई, 2021 को लिस्टिंग के दिन जोमैटो का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये था जो अब केवल 43,613 करोड़ रुपये रह गया है.
Nykaa ने कराया नुकसान
Nykaa के शेयर में बीते तीन महीने में 43 फीसदी की गिरावट आई है. 11 नवंबर 2022 को शेयर 224 रुपये पर ट्रेड कर रहा था जो अब 128 रुपये पर कारोबार कर रहा है. शेयर बाजार में लिस्टिंग के दिन मार्केट कैप 1.04 लाख करोड़ रुपये थी जो अब घटकर 36,742 करोड़ रुपये रह गई है. Nykaa ने 1125 रुपये प्रति शेयर के रेट पर आईपीओ जारी किया था. कंपनी ने एक शेयर के बदले पांच बोनस शेयर जारी किए थे जिसके चलते शेयर का रेट बदल गया है.
नहीं संभल रहा पेटीएम का स्टॉक
पेटीएम का सबसे बुरा हाल है. पेटीएम का इश्यू प्राइस 2150 रुपये था जो अब 531 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. अपने इश्यू प्राइस से पेटीएम 75 फीसदी नीचे आ चुका है. तो मार्केट कैपिटाईजेशन 1,39,000 करोड़ रुपये से घटकर 34525 करोड़ रुपये पर आ चुका है. यानि निवेशकों का 1.05 लाख करोड़ रुपये डूब चुका है.
पॉलिसीबाजार आईपीओ प्राइस से नीचे
पॉलिसी बाजार का इश्यू प्राइस 980 रुपये था जो अब 445 रुपये पर ट्रेड कर रहा है यानि आईपीओ प्राइस से शेयर 55 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. 2021 में 15 नवंबर को आईपीओ एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था और तब इसका मार्केट कैप 54,070 करोड़ रुपये था. अब यह घटकर 20,030 करोड़ रुपये रह गया है.
Delhivery के निवेशकों को नुकसान
लॉजिस्टिक कंपनी Delhivery 487 रुपये प्रति शेयर के रेट पर आईपीओ लेकर आई थी. लेकिन अभी 307 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. Delhivery अपने इश्यू प्राइस से करीब 37 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. कंपनी का प्री-आईपीओ वैल्यूएशन 35,283 करोड़ रुपये था जो घटकर 22,399 करोड़ रुपये रह गया है.
टेक बेस्ड इन कंपनियों के सामने दुविधा ये है कि ज्यादातर कंपनियां घाटे में चल रही है जिसके चलते ब्रोकरेज हाउसेज का इन शेयरों को लेकर रूख बेहद नकारात्मक है. ऐसे में इन शेयरों में फिलहाल कोई तेजी की सूरत भी नजर नहीं आ रही है.
ये भी पढ़ें