Share Market 2023: इस साल 280 शेयर बने मल्टीबैगर, हर 10 में से 8 के चढ़े भाव, निवेशकों को हुई 13 सौ पर्सेंट तक कमाई
Stocks Performance in 2023: साल 2023 शेयर बाजार के निवेशकों के लिए कमाई के लिहाज से शानदार साबित हुआ है और अब तक 82 फीसदी शेयरों ने सकारात्मक रिटर्न दिया है...
![Share Market 2023: इस साल 280 शेयर बने मल्टीबैगर, हर 10 में से 8 के चढ़े भाव, निवेशकों को हुई 13 सौ पर्सेंट तक कमाई Stocks Performance in 2023 around 82 per cent scrips give positive return this year Share Market 2023: इस साल 280 शेयर बने मल्टीबैगर, हर 10 में से 8 के चढ़े भाव, निवेशकों को हुई 13 सौ पर्सेंट तक कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/21/8d7ab8fa43625f7f6df10d261c0b17251703122723898685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साल 2023 समाप्त होने में अब चंद दिन बचे हुए हैं. इस साल अब मुश्किल से 5-6 दिन का कारोबार बच हुआ है. उसके बाद कैलेंडर पर नए साल की शुरुआत हो जाएगी. यह कैलेंडर वर्ष शेयर बाजार के लिए अब तक शानदार साबित हुआ है. इस दौरान शेयर बाजार में निवेशकों को खूब कमाई हुई है. एक रिपोर्ट बताती है कि 2023 में अब तक 82 फीसदी शेयरों ने निवेशकों को कमाई कराई है.
निफ्टी के प्रमुख सूचकांकों की तेजी
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इस साल 19 दिसंबर तक 82 फीसदी शेयरों ने निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया है. इसके चलते एनएसई के सभी इंडिसेज में शानदार तेजी आई है. 19 दिसंबर तक जहां एनएसई निफ्टी 50 18 फीसदी मजबूत हुआ है, वहीं निफ्टी स्मॉलकैप 250 में 46 फीसदी की और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 42 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
सबसे ज्यादा इन शेयरों में आई तेजी
शेयर बाजार के टॉप गेनर्स की बात करें तो इस साल 19 दिसंबर तक के आंकड़ों के हिसाब से सबसे ज्यादा 1,291 फीसदी की बढ़त में जय बालाजी इंडस्ट्रीज है. इसने 54.70 रुपये से साल की शुरुआत की और अभी 761.05 रुपये पर पहुंच गया है. उसके बाद 616 फीसदी की उड़ान के साथ एसएंडएस पावर स्विचगियर दूसरे स्थान पर है. तीसरे स्थान पर जीके वायर्स है, जिसने 544 फीसदी की तेजी दर्ज की है.
500 फीसदी तक चढ़े इनके भाव
ऑरिनप्रो सॉल्यूशंस के शेयरों के भाव भी 500 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं. यह शेयर 501 फीसदी की बढ़त के साथ चौथे नंबर पर है. आईनॉक्स विंड एनर्जी ने 398 फीसदी की छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर नाम दर्ज कराया है. उसके बाद 384 फीसदी के साथ सर्वोटेक पावर सिस्टम्स, 371 फीसदी के साथ थॉमस स्कॉट (इंडिया), 369 फीसदी के साथ टीटागढ़ रेलसिस्टम्स, 363 फीसदी के साथ जेआईटीएफ इंफ्रालॉजिस्टिक्स, 351 फीसदी के साथ आशापुरा मिनेकेम और 395 फीसदी के साथ ईम्को एलीकॉन (इंडिया) का स्थान रहा है.
इन शेयरों के भाव में 250 फीसदी से ज्यादा तेजी
आंकड़े बताते हैं कि 19 दिसंबर तक एनएसई पर इनके अलावा 267 और ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने कम से कम 100 फीसदी की तेजी इस साल दर्ज की है. इसका मतलब हुआ कि इस साल अब तक करीब 280 शेयर मल्टीबैगर बने हैं. इन शेयरों में कुछ प्रमुख नाम हैं- बीएसई, जिंदल सॉ, एचबीएल पावर सिस्टम्स, ज़ेन टेक्नोलॉजीज, यूनिटेक, जीई टीएंडडी इंडिया, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स, न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज, एशियन एनर्जी सर्विसेज, प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स, पेनिनसुला लैंड, एस्सार शिपिंग, आईनॉक्स विंड, इलेक्ट्रोथर्म (इंडिया), आरईसी , पटेल इंजीनियरिंग, कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया, आनंद राठी वेल्थ, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, एसपीएमएल इंफ्रा, ज्यूपिटर वैगन्स, इंडो टेक ट्रांसफॉर्मर्स और सुजलॉन एनर्जी. इनके शेयर 250 से 350 फीसदी के बीच मजबूत हुए हैं.
ये भी पढ़ें: इस आईपीओ पर टूट पड़े इन्वेस्टर, रिटेल कैटेगरी भी 8 गुना सब्सक्राइब, जीएमपी से इतनी कमाई के संकेत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)