(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stok Market Opening: शेयर बाजार ने रचा इतिहास, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुलकर पहली बार 22,248 पर पहुंचा
Stok Market Opening: शेयर बाजार में नया रिकॉर्ड हाई बन गया है और निफ्टी ने इतिहास रच दिया है. ये पहली बार 22,248 के लेवल पर आया है. ये प्री-ओपनिंग में ही 22,250 के लेवल पर आ पहुंचा था.
Stok Market Opening: शेयर बाजार में नया रिकॉर्ड हाई बना है और निफ्टी पहली बार 22,248 के इस ऊंचे लेवल पर ओपन हुआ है. पीएसयू बैंकों, ऑटो की तेजी के दम पर शेयर बाजार को सपोर्ट मिला है और बैंक शेयर भी उड़ान भर रहे हैं. आईटी और मीडिया शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. पीएसयू कंपनियों के शेयरों का उछाल लगातार जारी है और इसके साथ साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की मजबूती भी भारतीय शेयर बाजार का जोश हाई रखे हुए हैं.
ऐसी रही बाजार की शानदार ओपनिंग
एनएसई का निफ्टी रिकॉर्ड हाई लेवल पर ओपन हुआ है और इसने 51.90 अंक या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ पहली बार 22,248 पर ओपनिंग दिखाई है. बीएसई का सेंसेक्स 210.08 अंक या 0.29 फीसदी की ऊंचाई के साथ 73,267 पर खुला है.
निफ्टी के शेयरों की तस्वीर
निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 19 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. एडवांस डेक्लाइन की बात करें तो एनएसई पर चढ़ने वाले शेयरों में 1478 शेयर हैं और गिरने वाले शेयरों में 652 शेयर हैं. एनएसई पर इस समय 2215 शेयरों का ट्रेड हो रहा है जिसमें से 68 शेयरों में अपर सर्किट देखा जा रहा है और 107 शेयर ऐसे हैं जो अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 16 शेयर गिरावट के दायरे में कारोबार कर रहे हैं. जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप गेनर बना हुआ है.
बाजार का मार्केट कैपिटलाइजेशन चढ़ा
बाजार में बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 3.92 लाख करोड़ रुपये पर आ पहुंचा है.
बैंक निफ्टी में जोरदार उछाल
बैंक शेयरों में जोरदार उछाल देखा जा रहा है और ये आज 47363 के लेवल तक गया था. इस समय 180 अंक चढ़कर 47277 के लेवल पर है. बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और आईसीआईसीआई बैंक 1.23 फीसदी चढ़कर टॉप गेनर बना हुआ है.
ये भी पढ़ें
BYJU's Crisis: बायजू फाउंडर बायजू रवींद्रन को कंपनी से बाहर करने की तैयारी, शुक्रवार को बुलाई EGM