Gail India Share Price : देश की सबसे बड़ी महारत्न कंपनी (Maharatna Company) ने अपने निवेशकों को धमाकेदार रिटर्न दिया है. आपको बात दें कि सरकारी कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड (Gail India Limited) ने पिछले कुछ सालों में ही निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. इसके बाद इन्वेस्टर में ख़ुशी का माहौल बन गया है. 


20 साल में 5 बार मिला बोनस शेयर


गेल इंडिया के शेयरों (Gail India Share Price) ने दो दशक (पिछले 20 साल) में अपने इनवेस्टर्स को 5 बार बोनस शेयर के तोहफे से नवाजा है. अगर किसी व्यक्ति ने सरकारी कंपनी के शेयरों में 20 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए और अपने निवेश को बनाए रखा तो मौजूदा समय में यह पैसा 90 लाख रुपये से अधिक हो जाता. देश में गेल इंडिया (Gail India) को महारत्न कंपनी का दर्जा मिला हुआ है. गेल इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 115.67 रुपये है.


1 लाख रुपये के बने 92 लाख से ज्यादा 


मालूम हो कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में गेल इंडिया (GAIL India) के शेयर 13 सितंबर 2002 को 7.92 रुपये के स्तर पर थे. अगर किसी व्यक्ति ने 13 सितंबर 2002 को गेल इंडिया के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 12626 शेयर मिलते हैं. 


बोनस से हुआ मुनाफा 


महारत्न कंपनी ने तब से लेकर अब तक अपने निवेशकों को 5 बार बोनस शेयर दिए हैं. अगर 1 लाख रुपये के निवेश को बनाए रखा गया होता तो मौजूदा समय में उस व्यक्ति के पास बोनस शेयर मिलने के बाद कुल 101007 शेयर होते. गेल इंडिया के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 91.35 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में कुल पैसा 92.26 लाख रुपये होता हैं.


हर 1 शेयर पर दिया 1 बोनस शेयर 


गेल इंडिया (GAIL India) ने पिछले 20 साल में 5 बार बोनस शेयर दिए गए हैं. गेल इंडिया ने अक्टूबर 2008 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिया हैं. मालूम हो कि कंपनी ने मार्च 2017 में 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं. कंपनी ने मार्च 2018 में 1:3 के रेशियो में निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दिया हैं. गेल इंडिया ने जुलाई 2019 को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया हैं. कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया. हाल ही में सरकारी कंपनी ने 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिया है.


ये भी पढ़ें -


Kerala Lottery Result: THIRUVONAM बम्पर-BR-87 रिजल्ट का ऐलान, विजेता को मिले 25 करोड़, यहां देखें पूरी लिस्ट


Air India Flight : एयर इंडिया से अलग हुईं दो सहायक कंपनियों को बेचेगी सरकार, जल्द लगेगी बोली