डोनाल्ड ट्रंप जब से अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, उन्होंने टैरिफ को लेकर कई बड़े बयान दिए हैं. इससे भारत समेत पूरी दुनिया में हलचल पैदा हो गई है. हालांकि, इस बीच माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे मालूम होता है कि भारत और अमेरिका के संबंध कितने गहरे हैं. चलिए, जानते हैं क्या है पूरा मामला.


सत्य नडेला ने क्या कहा


माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सत्य नडेला ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों की वजह से ही वह आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं. दरअसल, सिएटल स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को बेल हार्बर कॉन्फ्रेंस सेंटर में एक विशेष समारोह का आयोजन किया था. वाणिज्य दूतावास द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार, इस कार्यक्रम में वाशिंगटन प्रांत के गवर्नर बॉब फर्ग्यूसन और सत्य नडेला मुख्य अतिथि थे. इस कार्यक्रम के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने अपनी तरक्की के पीछे की वजह भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों को बताया.


अमेरिका में हुई भारतीय समुदाय की सराहना


भारत के गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस समारोह के दौरान सरकारी अधिकारियों और अमेरिकी सांसदों ने अमेरिका में भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना की. कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के 500 से अधिक लोगों ने शिरकत की थी. जबकि शाम के समारोह में अमेरिका के कई सांसद शामिल हुए थे. गणतंत्र दिवस समारोह में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए, वाशिंगटन प्रांत के नवनिर्वाचित 24वें गवर्नर फर्ग्यूसन ने स्वीकार किया कि ‘‘भारतीय समाज न केवल भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए अविश्वसनीय योगदान देता है.’’ सिएटल में भारत के महावाणिज्यदूत द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में अमेरिकी प्रशासन के कई बड़े अधिकारियों, सांसदों और 10 शहरों के मेयर सहित कई प्रतिष्ठित लोगों ने भी हिस्सा लिया था.


ये भी पढ़ें: Swiggy Share Price: शेयर बाजार के बिगड़े मूड का असर स्विगी के शेयर पर, पहली बार आईपीओ प्राइस से नीचे फिसला स्टॉक