Mamaearth IPO Update: मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की ओर से बेहद ठंडा रेस्पांस मिला है. आवेदन के आखिरी दिन आईपीओ केवल 7.61 गुना सब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ है. सबसे फीका रेस्पांस रिटेल निवेशकों की तरफ से मिला है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा केवल 1.35 गुना ही सब्सक्राइब हुआ है.
होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड का आईपीओ 31 अक्टूबर, 2023 को आवेदन के लिए खुला था. 2 नवंबर आवेदन की आखिरी तारीख थी. बीएसई के डेटा के मुताबिक संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 11.50 गुना सब्सक्राइब हुआ है. संस्थागत निवेशकों के लिए 1,57,44,820 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे. और कुल 18,11,35,028 शेयर्स के लिए आवेदन मिला है. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 78,72,409 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और कुल 3,16,71,506 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. गैर संस्थागत निवेशकों का कोटा केवल 4 गुना ही सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए 52,48,272 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे. और 70,66,704 शेयर्स के लिए आवेदन मिला है और रिटेल निवेशकों का रिजर्व कोटा 1.35 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कंपनी के एम्पलॉयज के लिए 34,013 शेयर्स रिजर्व थे और 4.88 गुना ये कोटा सब्सक्राइब हुआ है.
होनासा कंज्यूमर 1700 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लेकर आई है. कंपनी ने 308 से 324 रुपये प्रति शेयर इश्यू प्राइस फिक्स किया गया है. कंपनी ने एंकर निवेशकों से कुल 765.20 करोड़ रुपये जुटाये हैं. एंकर निवेशकों में ICICI Prudential, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, निप्पॉन, एक्सिस, केनरा रोबेको, एसबीआई सन लाइफ इंश्योरेंस, ICICI Life Insurance, बिड़ला लाइफ इंश्योरेंस जैसी कई कंपनियां शामिल है.
होनासा कंज्यूमर के आईपीओ में जिन निवेशकों को शेयर्स अलॉट किए जायेंगे उन्हें बहुत ज्यादा लिस्टिंग गेन की उम्मीद नहीं है. 24 अक्टूबर को ग्रे मार्केट में आईपीओ 47 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था जो 2 नवंबर को घटकर 9 रुपये पर आ चुका है. इस लिहाज से आईपीओ के अपने इश्यू प्राइस के करीब ही लिस्टिंग होने की उम्मीद है.
कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जेएन फाइनेंशियल, जेपी मॉर्गन आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. 10 नवंबर को आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें