(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Digital Life Certificate: कर चुके हैं जीवन प्रमाण पत्र तो इस तरह चेक करें स्टेटस, जानें सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का तरीका
Digital life Certificate: आपने अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर दिया है और अब उसका लाइफ सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस काम को आसानी से कर सकते हैं.
Jeevan Pramaan Patra: नवंबर का महीना देशभर के करोड़ों पेंशनरों के लिए बहुत अहम होता है. इस महीने में उन्हें लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) जमा करना होता है. अगर आप ऐसा करने से चूकते हैं तो दिसंबर से आपको पेंशन नहीं मिलेगा. यह जीवन प्रमाण (Jeevan Pramaan Patra) पत्र आपको पेंशन जारी करने वाली अथॉरिटी जैसे बैंकों, पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा. लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए आप दो तरीकों को अपना सकते हैं. एक तो आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुद जाकर जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. वहीं दूसरा तरीका है डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Digital Life Certificate) जमा करना.
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के बाद जरूर चेक करें स्टेटस-
गौरतलब है कि साल में एक बार सभी पेंशनरों को अपना जीवन प्रमाण पत्र जरूर जमा करना पड़ता है. इस लाइफ सर्टिफिकेट की वैलिडिटी पूरे 12 महीने की होती है. 80 से अधिक वर्ष के सुपर सीनियर सिटीजन को 1 अक्टूबर 2023 से 10 नवंबर 2023 के बीच जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा मिली है. वहीं 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिक 1 नवंबर से 30 नवंबर, 2023 के बीच इस काम को पूरा कर सकते हैं. अगर आपने अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर दिया है और उसका सब्मिशन स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इस काम को आसानी से कर सकते हैं.
कैसे चेक करें स्टेटस-
- अपनी जीवन प्रमाण पत्र स्टेटस चेक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस मिलेगा.
- इसमें आपके जीवन प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट आईडी डिटेल्स दर्ज होंगे.
- इसके बाद आप https://jeevanpramaan.gov.in/ppouser/login के बेवसाइट पर विजिट करें.
- यहां अपना जीवन प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट आईडी और कैप्चा दर्ज करें.
- इसके बाद आपको अपना जीवन प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट दिखने लगेगा.
लाइफ सर्टिफिकेट जमा न होने पर क्या करें-
अगर जीवन प्रमाण पत्र डिजिटली जमा करने के बाद भी आपको नहीं दिख रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप पेंशन जारी करने वाली संस्था जैसे बैंक या पोस्ट ऑफिस से संपर्क करें. इसके लिए आप इंडियन पोस्ट या बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी प्रक्रिया मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें-