Subsidy On Agriculture Drone In India : केंद्र सरकार किसानों के लिए कई जरूरी योजनाओं को चला रही है. किसानों से जुड़ी हर समस्या का हल निकालने में सरकार प्रयासरत है. किसानों को कई तरह से सब्सिडी का लाभ मिलता है. इस बार केंद्र सरकार खेतीबाड़ी में ड्रोन (Drone) के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए जबरदस्त प्लान लेकर आई है. अगर आप इस योजना का फायदा लेना चाहते है, तो ऐसे समझ सकते हैं.


5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता 
आपको बता दे कि ड्रोन का इस्तेमाल कर कम लगात में ज्यादा मुनाफा भी कमाया जा सकता है. सरकार की मंशा है कि खेती-किसानी में ड्रोन का उपयोग किया जाए. जिसके लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए इसकी खरीद पर सब्सिडी देने की योजना तैयार की गई है. सरकार किसानों को ड्रोन की लागत के 50 फीसदी सब्सिडी की दर से अधिकतम 5 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने जा रही है. 


खेतीबाड़ी में ड्रोन का इस्तेमाल 
ड्रोन की मदद से किसान खेत में खड़ी फसलों पर खाद और अन्य कीटनाशकों का छिड़काव कम समय में बेहद आसानी से कर सकते है. इससे किसानों का काफी समय बचेगा. साथ ही कीटनाशक, दवा और खाद उर्वरक की भी बचत भी हो सकेगी. 


इन किसानों को मिलेगी सब्सिडी 
सरकार ने खेती-किसानी की लागत को कम करने के लिए कुछ जरूरी योजना चलाई है. इससे किसानों की आय बढ़ाई जा सकती है. किसानों को ड्रोन की खरीद पर सब्सिडी (Drone Subsidy Scheme) दी जा रही है. छोटे और सीमांत किसान, महिला किसान और उत्तर पूर्वी राज्यों के किसानों की ड्रोन की लागत के 50 फीसदी की दर से अधिकतम 5 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता दी जा रही है. अन्य किसानों को ड्रोन खरीदने पर 40 फीसदी या अधिकतम 4 लाख रुपए की सब्सिडी दी जा रही है. 


ये भी पढ़ें


FTX Exchange Crash: रातोंरात धराशायी होने वाले क्रिप्टो एक्सचेंज के पीछे का चेहरा हैं निषाद सिंह, जानें उनके बारे में