Nvidia CEO Jensen Huang: चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एनविडिया करीब एक साल से सुर्खियों में है. बीते एक साल में एनविडिया ने जो तरक्की की है, वह कारोबार जगत के इतिहास में अनोखी है. एनविडिया देखते-देखते दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की कतार में एकदम आगे पहुंच गई है. उसकी इस शानदार कहानी को एक शख्स के जिक्र के बिना नहीं पूरा किया जा सकता है और वह हैं सीईओ जेनसेन हुआंग.


बेहद साधारण रही असाधारण यात्रा की शुरुआत


एनविडिया की तरक्की के साथ जेनसेन हुआंग भी कारोबार जगत की टॉप शख्सियतों में शुमार हो गए हैं. सीईओ जेनसेन हुआंग की अपनी कहानी भी कम शानदार और प्रेरक नहीं है. टॉप तक पहुंचने की उनकी यात्रा भले ही असाधारण हो, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद साधारण रही है. आज दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक को चला रहे हुआंग अपने करियर की शुरुआत में एक वेटर की नौकरी कर चुके हैं.


इस इंटरव्यू में किया खुद से खुलासा


एनविडिया के सीईओ जेनसेन हुआंग ने अभी कुछ महीने पहले ही अपनी कहानी साझा की थी. उन्होंने मेफील्ड के मैनेजिंग पार्टनर नवीन चड्ढा के साथ एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह एक वेटर की नौकरी कर चुके हैं और थाली धोने से लेकर खाने की टेबल सजाने जैसे काम कर चुके हैं. हुआंग ने जिक्र करते हुए कहा था- अभी भी उनके जैसा कोई टेबल सर्व नहीं कर सकता है... जितने अच्छे से वह प्लेटें धो सकते हैं, उससे बेहतर कोई नहीं कर सकता है.


जेनसेन हुआंग का सफलता का मंत्र


दुनिया के 15 सबसे अमीर लोगों में शामिल एनविडिया सीईओ प्लेट धोने, खाना बनाने और टेबल पर खाना परोसने जैसे काम को अभी भी छोटा नहीं मानते हैं. उनके हिसाब से ये जरूरी लाइफ स्किल हैं. बकौल हुआंग, सफलता के लिए यह जरूरी है कि आपको जो भी काम मिले, आप उसे पूरे मन से करें. वह कहते हैं कि वेटर के रूप में काम करते हुए जो चीजें उन्हें सीखने को मिलीं, वे टेक्नोलॉजी की तेज भागती दुनिया में आज भी उनके काम आ रही हैं.


पिछले महीने माइकल डेल को छोड़ा पीछे


फोर्ब्स की रियलटाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक एनविडिया सीईओ जेनसेन हुआंग अभी दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. फोर्ब्स की लिस्ट के हिसाब से हुआंग की मौजूदा नेटवर्थ 113.2 बिलियन डॉलर है. इस साल अब तक उनकी दौलत में लगभग 70 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. बीते एक महीने में उनकी नेटवर्थ करीब 7 बिलियन डॉलर बढ़ी है. वह पिछले महीने ही पर्सनल कम्प्यूटर के जनक कहे जाने वाले माइकल डेल को पीछे छोड़कर दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं.


सिर्फ एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट से पीछे है एनविडिया


एनविडिया की बात करें तो सेमीकंडक्टर कंपनी अभी एमकैप के हिसाब से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी मार्केट कैप पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, एनविडिया की मौजूदा वैल्यू 3.179 ट्रिलियन डॉलर है. उससे आगे सिर्फ एप्पल (3.535 ट्रिलियन डॉलर) और माइक्रोसॉफ्ट (3.372 ट्रिलियन डॉलर) जैसी दिग्गज टेक कंपनियां हैं. मतलब एनविडिया अभी दुनिया की उस चुनिंदा लिस्ट में शामिल है, जिसमें सिर्फ तीन ही कंपनियां हैं, जिनकी वैल्यू 3-3 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है. गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट हो या अमेजन या फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा, ऐसे कई दिग्गज नाम अब एनविडिया से मीलों पीछे छूट चुके हैं.


ये भी पढ़ें: यूपीआई के दम पर आई तेजी, अकेले भारत में हो रहे बाकी दुनिया के बराबर डिजिटल पेमेंट