Sugar Stocks Shines: इस मानसून सीजन में बारिश की कमी के चलते गन्ने के उत्पादन प्रभावित होने के आसार है जिससे चीनी के प्रोडक्शन में कमी की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में चीनी की कीमतें 6 सालों के हाई पर जा पहुंची है. एक तरफ इस खबर से महंगाई बढ़ने का खतरा बढ़ गया है लेकिन बुधवार 6 सितंबर, 2023 के ट्रेड में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड चीनी कंपनियों के शेयरों की मिठास बढ़ गई है. शुगर स्टॉक्स में जोरदार उछाल देखने को मिल रही है. 


चीनी स्टॉक्स की बढ़ी मिठास 


सबसे बड़ी तेजी अवध शुगर और एनर्जी में देखी जा रही है जो 12.44 फीसदी के उछाल के साथ 688 रुपये पर कारोबार कर रहा है. मवाना शुगर्स 9.73 फीसदी के उछाल के साथ 112.50 रुपये, धामपुर शुगर्स 7 फीसदी के उछाल के साथ 287.20 रुपये, डालमिया भारत शुगर्स 6.99 फीसदी के साथ 433.35 रुपये, बलरामपुर चीनी 2.54 फीसदी के उछाल के साथ 414.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 


इसके अलावा बजाज हिंदुस्तान 4.13 फीसदी के उछाल के साथ 29.50 रुपये और श्री रेणुका शुगर्स 6.74 फीसदी की तेजी के साथ 54.01 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. राजश्री शुगर 5.32 फीसदी के उछाल के साथ 62.21 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 


चीनी की कीमतें बढ़ने का फायदा


चीनी कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी की वजह चीनी के दामों में उछाल है जो 6 सालों के हाई पर है. घरेलू रिटेल मार्केट में एक जनवरी 2023 को चीनी की औसतन कीमत 41.45 रुपये किलो हुआ करती थी जो 5 सितंबर को बढ़कर 43.42 रुपये किलो औसतन हो चुकी है. यानि 2023 में सरकारी डेटा के मुताबिक 5 फीसदी के करीब चीनी के दाम बढ़ चुके हैं. चीनी की कीमतें बढ़ने से चीनी कंपनियों के मार्जिन में सुधार होगा उनका मुनाफा बढ़ेगा जिसके इन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. 


इस खरीफ सीजन में कर्नाटक महाराष्ट्र में बारिश के अभाव में गन्ने का उत्पादन प्रभावित हुआ है जिसके चलते चीनी के दामों में और इजाफा आने की संभावना जताई जा रही है. चीनी के महंगे होने से महंगाई बढ़ने का खतरा है लेकिन चीनी कंपनियों और चीनी स्टॉक्स में निवेश करने वाले निवेशकों की चांदी निकल आई है. 


ये भी पढ़ें 


Crude Oil Price: सऊदी अरब- रूस के उत्पादन घटाने के बाद 11 महीने के हाई पर कच्चा तेल, 90 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंची कीमत