Sugar Shares Price: त्योहारी सीजन में चीनी की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है तो इस वजह से हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में चीनी कंपनियों के स्टॉक्स की मिठास और बढ़ गई है. चीनी कंपनियों के स्टॉक्स 7 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे. डालमिया भारत शुगर्स से लेकर बलराम चीनी और श्री रेणुका शुगर्स के स्टॉक में जोरदारी तेजी देखने को मिल रही है.


7 फीसदी तक उछले चीनी शेयर्स 


25 सितंबर 2023 को डालमिया भारत शुगर्स का शेयर 7.62 फीसदी के उछाल के साथ 460.50 रुपये, बलरामपुर चीनी 6.65 फीसदी के उछाल के साथ 441.80 रुपये, धामपुर शुगर मिल्स 6.19 फीसदी के उछाल के साथ 320 रुपये, आंध्र शुगर्स 6.10 फीसदी के साथ 125.30 रुपये, बजाज हिंदुस्तान 5.50 फीसदी के उछाल के साथ 27.22 फीसदी, उत्तम शुगर्स 7.15 फीसदी की तेजी के साथ 443 रुपये और श्री रेणुका शुगर्स 3.33 फीसदी के उछाल के साथ 56.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है.    


चीनी के प्रोडक्शन में कमी की आशंका 


चीनी के प्रोडक्शन में गिरावट की आशंका जाहिर की जा रही है इसलिए कीमतों में उछाल है. भारत में खराब मौसम के चलते चीनी के उत्पादन में गिरावट देखने को मिल सकती है. साथ ही ब्राजील जो कि दुनिया का दूसरा बड़ा चीनी का उत्पादक देश है वहां भी चीनी के प्रोडक्शन में कमी की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में प्रोडक्शन में कमी के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी की कीमतों में तेजी उछाल की संभावना जताई जा रही है. यही कारण है कि चीनी कंपनियों के शेयरों की मिठास बढ़ी हुई है. 


चीनी पर सरकार सख्त 


पिछले हफ्ते भारत सरकार ने चीनी की कीमतों और जमाखोरी पर शिंकजा कसने के लिए चीनी के ट्रेडर्स, होलसेलर्स और प्रोसेसर्स के लिए हर सोमवार को चीनी के स्टॉक घोषित करना जरुरी कर दिया है. त्योहारों सीजन और पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के देखते हुए सरकार चीनी को लेकर सख्त होती जा रही है. सरकार का कहना है कि वो उपभोक्ताओं को उचित दाम पर चीनी उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है. लेकिन सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद चीनी की कीमतों में उछाल जारी है. 


20 फीसदी तक महंगा हुआ चीनी 


सरकारी आंकड़ों के मुताबिक एक जनवरी 2023 को चीनी का औसत मुल्य 41.45 रुपये किलो था जो 24 सितंबर 2023 को 43.35 रुपये किलो में मिल रहा है. यानि नौ महीने में चीनी की कीमतों में 5.31 फीसदी का उछाल आ चुका है. वहीं अधिकत्तम मुल्य एक जनवरी 2023 को 50 रुपये प्रति किलो था जो 24 सितंबर को 60 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है. यानि चीनी के अधिकतम मुल्य में 20 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. स्पष्ट है चीनी की बढ़ती कीमतें त्योहारों पर महंगाई बढ़ा सकती है पर चीनी स्टॉक्स में निवेश करने वाले निवेशकों को ये ताजी रास आ रहा है. 


ये भी पढ़ें


F&O Trading: जल्द आधी रात तक F&O में कर सकेंगे ट्रेडिंग! एनएसई ने घंटे बढ़ाने की बनाई योजना