सुकन्या समृद्धि खाता हो गया है बंद, न हों परेशान ऐसे करवाएं दोबारा शुरू
इस योजना का उद्देश्य बेटियों की पढ़ाई और उनकी शादी पर आने वाले खर्च को आसानी से पूरा करना है. बेटियों की शादी और पढ़ाई की चिंता करने वाले माता-पिता के लिए सुकन्या समृद्धि योजना काफी मददगार है.
![सुकन्या समृद्धि खाता हो गया है बंद, न हों परेशान ऐसे करवाएं दोबारा शुरू Sukanya Samriddhi account is closed, do not be disturbed, let us start again सुकन्या समृद्धि खाता हो गया है बंद, न हों परेशान ऐसे करवाएं दोबारा शुरू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/13225734/sukanay-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केंद्र सरकार ने लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है. इस योजना का उद्देश्य बेटियों की पढ़ाई और उनकी शादी पर आने वाले खर्च को आसानी से पूरा करना है. बेटियों की शादी और पढ़ाई की चिंता करने वाले माता-पिता के लिए सुकन्या समृद्धि योजना काफी मददगार है. इस योजना को साल 2015 में लॉन्च किया गया था.
इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए महज 250 रुपये की जरूरत होती है. खाते को एक्टिव रखने के लिए हर साल न्यूनतम 250 रुपये जमा कराने होते हैं.अगर न्यूनतम राशि भी खाते में जमा नहीं हो सकी तो ऐसे खाते को डिफॉल्ट अकाउंट माना जाता है. ऐसे में यह खाता इनएक्टिव हो जाता है. आपका खाता अगर इनएक्टिव हो गया है तो इसमें परेशान होने की जरुरत नहीं है. इसे दोबारा शुरू करवाने की प्रक्रिया काफी आसान है.
खाते को दोबारा शुरू करवाने का प्रोसेस
- जिस बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुला है वहां जाएं.
- आपको खाता दोबारा चालू कराने संबंधी एक फॉर्म भरना होगा.
- बकाया रकम का भुगतान करें. जिन वर्षों में आपने भुगतान नहीं किया है, उनमें से हर वर्ष के लिए 250 रुपये का मिनिमम पेमेंट करना होगा.
- इस पेमेंट के साथ हर साल के हिसाब से 50 रुपये की पेनाल्टी भी देनी होगी.
सुकन्या खातों से जुड़े पुराने नियमों के अनुसार, डिफॉल्ट खातों पर पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट के लिए लागू दर से ब्याज मिलता था. नए नियमों के अनुसार, अगर खाते को दोबारा एक्टिव नहीं किया जाता है तो मैच्योर होने तक डिफॉल्ट अकाउंट पर स्कीम के लिए लागू दर से ब्याज मिलता रहेगा.
यह भी पढ़ें:
हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय रहें सावधान, कॉन्ट्रैक्ट की इन शर्तों की जानकारी होना है जरूरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)