Sukanya Samriddhi Yojana: अगर आप भी अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi account) में खाता खुलवाने का प्लान बना रहे हैं या फिर आपने पहले से ही अकाउंट ओपन करा रखा है तो इस सरकारी स्कीम (Government Scheme) में कई बड़े बदलाव हो गए हैं. सरकार की ओर से इसमें 5 बड़े बदलाव किए गए हैं. आइए जानिए क्या है खास-


पहला बदलाव
पहले इस स्कीम में आपको 2 बेटियों के नाम पर खाता खोलने पर ही 80C के तहत टैक्‍स छूट का फायदा मिलता था, लेकिन अब से अगर आप तीसरी बेटी के नाम पर भी ये अकाउंट ओपन कराते हैं तब भी आपको इस छूट का फायदा मिलेगा. इसके अलावा अगर आपकी जुड़वा बेटी हैं तो आप दोनों का खाता ओपन करा सकते हैं. 


दूसरा बदलाव
इस स्कीम में आपको मिनिमम 250 रुपये और मैक्सिमम डेढ़ लाख रुपये जमा करने का प्रावधान है. अगर आप इसमें मिनिमम राशि जमा नहीं करते हैं तो आपका खाता डिफॉल्ट लिस्ट में चला जाता था और उस पर ब्याज का फायदा भी नहीं मिलता था, लेकिन अब से ऐसा होने पर आपको खाते को दोबारा एक्टिव नहीं कराना होगा और आपको मैच्‍योरिटी तक जमा राशि पर ब्याज का फायदा मिलता रहेगा


तीसरा बदलाव
इसके अलावा अभी तक 10 साल की उम्र में ही बेटी इस खाते को ऑपरेट कर सकती थी, लेकिन अब से 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद ही बेटी अपने खाते को ऑपरेट कर सकती है. 


चौथी बदलाव
इसके अलावा अगर अकाउंट में गलत ब्याज क्रेडिट हुआ होता था तो उसको वापस ले लिया जाता था, लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा. सरकार की ओर से नियमों में किए गए बदलाव के बाद से ब्याज के क्रेडिट होने के बाद में उसको वापस लेने के प्रावधान को हटा दिया गया है. 


पांचवा बदलाव
बता दें कई बार असमय बेटी की मौत हो जाने पर पहले अकाउंट को बंद किया जा सकता था, लेकिन अब से अगर ऐसा कुछ होता है या फिर खाताधारक को कोई जानलेवा बीमारी होती है तो इस स्थिति को भी शामिल किया जाएगा. 


सुकन्या समृद्धि योजना की खासियत-
इस स्कीम में आप 0 से 10 साल तक की बच्ची के लिए ही निवेश कर सकते हैं.
आप केवल दो बच्ची के लिए ही सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवा सकते हैं. अगर आपको पहली बच्ची के बाद दूसरी बार दो जुड़वा बच्ची होती है तो ऐसी ऐसी परिस्थिति में तीनों का SSY खाता खुल सकता है.
18 साल की उम्र में बच्ची जमा राशि का 50 प्रतिशत तक निकासी कर सकती है.


कितना मिल रहा ब्याज?
इस समय सरकार इस स्कीम पर खाताधारकों को 7.6 फीसदी की दर से कंपाउंडिग ब्याज का फायदा दे रही है. इस स्कीम की ब्याज दरों को सरकार 3 महीने के बाद में रिवाइज करती है. 


यह भी पढ़ें:
Petrol Price Today Delhi: पेट्रोल खरीदने से पहले चेक करें आज के रेट्स, जल्दी से जानें कितने रुपये हुआ सस्ता?


RBI MPC Meet: आज शुरू होगी आरबीआई की बैठक, 3 दिन बाद और महंगे हो सकते हैं लोन और EMI, आम जनता पर पड़ेगा सीधा असर!