![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
SSY Calculator: 3.03 करोड़ ने लिया सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ, बिटिया के लिए ऐसे बनायें 63 लाख रुपये का फंड
Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना पर फिलहाल 7.6 फीसदी सलाना के दर से ब्याज मिल रहा है. एक वित्त वर्ष में आप 1.50 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं.
![SSY Calculator: 3.03 करोड़ ने लिया सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ, बिटिया के लिए ऐसे बनायें 63 लाख रुपये का फंड Sukanya Samriddhi Yojana Calculator 3.03 Crore Benifited From SSY Invest 1.50 Lakh Rupees Yearly Get 63 Lakh Rupees On Maturity SSY Calculator: 3.03 करोड़ ने लिया सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ, बिटिया के लिए ऐसे बनायें 63 लाख रुपये का फंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/13/c014a65f24e7b87cca5f60cc7cf12806_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sukanya Samriddhi Yojana Calculator: बेटी की उच्च शिक्षा और शादी के खर्चे के लिए लाई गई मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सुकन्या समृद्धि योजना के साथ करोड़ों लोग जुड़ चुके हैं. सरकार ने लोकसभा में ये जानकारी दी है देश में कुल 3,03,38,305 लोग सुकन्या समृद्धि योजना से लाभांवित हुए हैं. लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में वित्त राज्यमंत्री पंकजर चौधरी ने ये जवाब दिया है.
3.03 करोड़ लाभार्थी
पंकज चौधरी ने सदन को लिखित में बताया कि जब से इस योजना की शुरुआत हुई है 3.03 करोड़ से ज्यादा लोग इस योजना से लाभ ले रहे हैं. दरअसल अगर आपकी बेटी है और उसकी शादी और उच्च शिक्षा पर होने वाले खर्च की चिंता आपको सता रही है तो फौरन उसके लिए निवेश के जरिए पैसे जमा करना शुरू कर दें. इस प्रकार बेटी के लिए आप बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. इसके लिए सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.
7.6 फीसदी मिलता है ब्याज
सुकन्या समृद्धि योजना पर फिलहाल 7.6 फीसदी सलाना ब्याज मिल रहा है.हाल में सरकार ने जुलाई से लेकर सितंबर तक के लिए 7.6 फीसदी ब्याज दर निर्धारित किया है.ये ब्याज दर बैंकों द्वारा मिलने वाले ब्याज दर से ज्यादा है वहीं सरकार द्वारा गारंटी मिलने के कारण पूरी तरह आपका निवेश सुरक्षित है क्योंकि इसमें जमा पैसा शेयर बाजार में निवेश नहीं किया जाता है. सबसे बड़ी बात ये कि सुकन्या समृद्धि योजना में अगर निवेश करते हैं तो आपको इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है.
खाता खुलवाने के नियम
सुकन्या समृद्धि योजना में 15 सालों तक पैसे जमा करना होता है और 21 साल के बाद स्कीम मैच्योर करती है. एक वित्त वर्ष में आप ज्यादा से ज्यादा 1.50 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. और कम से कम 250 रुपये हर वर्ष जमा करना जरुरी है वर्ना 50 रुपये पेनल्टी भरना होगा. अगर आपकी बिटिया की उम्र 1 साल या फिर 10 साल से कम है तो आप सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवा सकते हैं. दो बेटी होने पर दोनों के नाम अलग अलग खाता खुलवाया जा सकता है. सुकन्या समृद्धि योजना खाता बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है.
बेटी के लिए बनाएं 60 लाख का फंड
मान लिजिए आपकी बेटी की उम्र 1 साल है और अभी से उसके लिए आप सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवा सकते हैं. मान लिजिए आप 15 साल तक लगातार खाते में 1.50 लाख रुपये प्रति वर्ष डालते रहे तो 21 साल पूरे होने पर आपकी बिटिया को कुल 63,65,11 रुपये मिलेंगे. जिसमें मूलधन का हिस्सा 22,50,000 रुपये है तो उसपर ब्याज 41,15,11 रुपये मिलेंगे. फिलहाल सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है लेकिन आने वाले दिनों में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना है.ऐसे में योजना पर मिलने वाला लाभ बढ़ भी सकता है.
ये भी पढ़ें
CNG PNG Price Hike: लगेगा महंगाई का झटका! फिर बढ़ सकते हैं CNG और PNG के दा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![प्रफुल्ल सारडा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c5ef6dff88b1e29afef1302b64c18ecb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)