Sukanya Samriddhi Yojana: 21 साल की उम्र में आपकी बेटी बन सकती है करोड़पति, जानें इस योजना में कितना करें निवेश
Sukanya Samriddhi Yojana: इस स्कीम के तहत भारत सरकार हर वर्ष 7.60 फीसदी का ब्याज देती थी, जिसका भुगतान हर तिमाही में किया जाता था. अब इसके ब्याज को बढ़ाकर 8 फीसदी किया गया है.
![Sukanya Samriddhi Yojana: 21 साल की उम्र में आपकी बेटी बन सकती है करोड़पति, जानें इस योजना में कितना करें निवेश Sukanya Samriddhi Yojana calculator girl will be millionaire in 21 age know how much invest Sukanya Samriddhi Yojana: 21 साल की उम्र में आपकी बेटी बन सकती है करोड़पति, जानें इस योजना में कितना करें निवेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/7d4c82c8d7a690d67363d2eb9b1908121684562737677708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sukanya Samriddhi Yojana News: केंद्र सरकार ने बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की शुरुआत की थी. यह योजना आपके बेटी को करोड़पति बना सकती है. इसके लिए आपको जन्म से ही निवेश करना शुरू करना होगा. इस स्कीम के तहत 10 साल से कम उम्र की लड़कियों के पेरेंट्स अपनी बेटियों के नाम से अकाउंट खुलवा सकते हैं.
18 साल के बाद आप इस योजना के तहत आधी रकम निकाल सकते हैं. 21 साल पूरा होने पर पूरी रकम निकाली जा सकती है. ये योजना बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्च उठाएगी.
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कितना मिल रहा ब्याज
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत हर तीन महीने पर ब्याज संशोधित किए जाते हैं. अप्रैल जून तिमाही के लिए सरकार ने ब्याज दर में इजाफा किया है. अब यह सालाना ब्याज 8 फीसदी है. इससे पहले केंद्र सरकार इस योजना के तहत सालाना 7.60 फीसदी ब्याज देती थी. यानी कि वित्त वर्ष 2024 के पहले तिमाही के लिए ब्याज में 40 बीपीएस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की जा चुकी है. इस योजना में तहत डाकघर में अकाउंट खुलवाया जा सकता है.
21 साल तक बेटी हो जाएगी करोड़पति
कैलकुलेशन के मुताबिक, यदि कोई व्यक्ति अपने बच्चे के जन्म लेने के तुरंत बाद सुकन्या समृद्धि स्कीम के तहत अकाउंट में इंवेस्ट करता है तो वह अगले 15 साल तक निवेश कर सकेगा. इसके अलावा यदि कोई पेरेंट्स अपनी बेटी के 18 वर्ष होने के बाद 50 फीसदी मैच्योरिटी अमाउंट नहीं निकालता है तो उसे 51 लाख की मैच्योरिटी रकम मिलेगी.
इसमें 18 लाख रुपये इंवेस्ट का होगा और 33 लाख रुपये 21 साल की मैच्योरिटी पीरियड के बाद का ब्याज होगा. यानी कि अगर कोई मां-बाप बेटी के जन्म के तुरंत बाद सुकन्या समृद्धि स्कीम अकाउंट में 10 हजार रुपये प्रति महीने जमा करते हैं तो 21 साल की उम्र में लड़की करोड़पति बन जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)