Sukanya Samriddhi Yojana: हर साल जमा करें 1.50 लाख रुपये, आपकी बेटी को 21 साल बाद मिलेंगे 66 लाख रुपये, देखें प्लान
Sukanya Samriddhi Account में लगातार 15 साल तक निवेश करने पर 21 साल पूरे होने पर बेटी के खाते में 65 लाख 93 हज़ार रुपये मिलते हैं.
Sukanya Samriddhi Yojana Post Office : आपको अपनी बेटी की उच्च शिक्षा और शादी के खर्चे की चिंता है, तो आप भी मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) का लाभ उठा सकते है. आपको बता दे कि इस योजना में 15 सालों तक लगातार 1.50 लाख रुपये निवेश करने पर आपकी बेटी के 21 साल होने पर उसे टैक्स फ्री 66 लाख रुपए मिलेंगे. जो उस समय उसकी पढ़ाई या शादी के लिए बेहद काम आएगा.
15 साल करें इनवेस्टमेंट
केंद्र सरकार की इस योजना का नाम सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Account) है. हर भारतीय अपनी बिटिया के जन्म लेते ही पोस्ट ऑफिस या बैंक में इस योजना का एक खाता खुलवा सकता है, जिसमें लगातार 15 साल तक निवेश करने पर 21 साल पूरे होने पर बेटी के खाते में 65 लाख 93 हज़ार रुपये मिलते हैं. देश में सुकन्या समृद्धि योजना से कुल 3,03,38,305 लोग लाभांवित हुए हैं.
ऐसे समझें प्लान
10 साल से कम उम्र की बेटी के माता-पिता खाता खुलवा सकते है. हर साल लोक भविष्य निधि, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड या PPF खाते की ही तरह अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा करवाए जाते हैं. ऐसे आप 15 साल में कुल 22,50,000 रुपये का निवेश करेंगे. 21 साल पर आपकी बिटिया को 65,93,071 रुपये की मैच्योरिटी की रकम मिलेगी. इस राशि पर 43,43,071 रुपये ब्याज़ मिलेगा. साथ ही आपकी बेटी के पास समूची रकम टैक्स फी होगी.
इसमें है सबसे ज़्यादा ब्याज़
इस योजना में सबसे ज़्यादा ब्याज़ सरकार की तरफ से दिया जा रहा है, जिससे हर खाताधारक को हर साल 7.6 फीसदी की दर से ब्याज़ दिया जाता है. वही PPF में मिलने वाला ब्याज़ 7.1 फीसदी की दर पर मिलता है. मालूम हो कि ब्याज़ दर को सरकार हर तिमाही में संशोधित करती है. ब्याज़ की दर में बदलाव होने पर खाता मैच्योर होने पर बेटी को मिलने वाली रकम में कुछ कम बढ़ हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
Stock Market Closing: निवेशकों की बिकवाली से बाजार धड़ाम! सेंसेक्स 770 अंक गिरकर हुआ बंद