(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SSY: बच्ची की पढ़ाई और शादी के खर्चे की टेंशन को दूर करने के लिए इस सरकारी स्कीम में करें निवेश! जानें खाता खुलवाने का नियम
Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने पर आप कम से कम 250 रुपये जमा कर सकते हैं. अधिकतम आप इस योजना पर 1.5 लाख रुपये एक साल में निवेश कर सकते हैं.
Sukanya Samriddhi Yojana Benefits: केंद्र सरकार (Modi Government) आम लोगों के लिए तरह-तरह की सोशल स्कीम (Social Scheme) लेकर आती रहती है. इन योजना के जरिए देश के हर वर्ग जैसे किसान, श्रमिक, स्टूडेंट्स आदि को मदद पहुंचती है. महिलाओं के लिए भी सरकार कई तरह की योजना चलती है. बच्ची के जन्म से लेकर उसके लालन पालन, पढ़ाई लिखाई और शादी तक के खर्चे तक के कई योजनाएं चलाई जाती है. उन्ही में से एक सरकारी बचत योजना है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana).
यह बेटी के लिए चलाई जाने वाली केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक है. इस योजना के तहत आपको हर महीने छोटी बचत करके बच्ची की 21 साल की उम्र में एक बड़ा फंड प्राप्त कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस योजना के बारे में बताते हैं-
सुकन्या समृद्धि योजना खुलवाने का नियम
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्मॉल सेविंग स्कीम है. इस स्कीम के तहत बच्ची की 0 साल की उम्र से लेकर 10 साल तक की उम्र तक आप इस योजना के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस स्कीम पर खाताधारकों को 7.6% का रिटर्न मिलता है. इसके साथ ही 1.5 लाख रुपये के निवेश पर आपको इनकम टैक्स (Income Tax Rebate) की धारा 80C के तहत छूट मिलती है. इस स्कीम के जरिए आप बच्ची के 18 साल के होने के बाद आंशिक निकासी उसका पढ़ाई के खर्चे के लिए कर सकते हैं. वहीं खाते के पूरे पैसे को 21 साल की उम्र में निकाल सकते हैं. एक कपल दो बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवा सकता है. वहीं अगर दूसरी बार में दो जुड़वा बेटियां होती हैं तो एसी स्थिति में तीन बेटियों का खाता भी खुल सकता है.
कितना कर सकते हैं निवेश
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Scheme) में खाता खोलने पर आप कम से कम 250 रुपये जमा कर सकते हैं. वहीं अधिकतम आप इस योजना पर 1.5 लाख रुपये एक साल में निवेश कर सकते हैं. इस योजना के तहत आपको केवल 15 साल तक पैसे निवेश करने होते हैं. इसके बाद आप 15 साल बाद जमा राशि पर बच्ची के 21 साल तक के होने पर ब्याज मिलता रहता है.
इस तरह सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाएं
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाकर खाता खुलवा सकते हैं. इसके लिए आप बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate) और माता पिता का आधार कार्ड (Aadhaar Card) जमा करना होगा. इस निवेश पर आपको इनकम टैक्स में भी छूट (Income Tax Rebate) का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही बच्ची 21 साल की उम्र में लाखों रुपये के फंड की मालिक बन सकती है.
ये भी पढ़ें-
Business Idea: मोबाइल और लैपटॉप रिपेयरिंग का शुरू करें बिजनेस, घर बैठे होगी जबरदस्त कमाई