Sukanya Samriddhi Yojana: नये साल के खास मौके पर बेटियों को दें उज्जवल भविष्य का तोहफा, खुलवाएं SSY खाता
Sukanya Samriddhi Yojana: SSY योजना में कोई व्यक्ति अपनी 1 से 10 साल तक बच्ची के लिए निवेश कर सकता है. इस स्कीम में आपको बच्ची के 15 साल होने तक ही निवेश करना होता है.
Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार देश के हर वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है. बेटियों के जन्म के साथ ही माता-पिता को उसकी पढ़ाई और शादी के खर्च की चिंता सताने लगlती है. ऐसे में इस चिंता को दूर करने के लिए केंद्र सरकार कई तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम चलाती है. उन्हीं में से एक स्मॉल सेविंग स्कीम का नाम है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana). इस योजना को खासतौर पर बच्चियों के लिए बनाया गया है. इस स्कीम में आप हर महीने छोटी राशि निवेश करके मोटा फंड प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत बच्ची का खाता 90 दिन से लेकर 10 सालों तक की उम्र में खोला जा सकता है.
21 साल में मिलेगा तगड़ा रिटर्न
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत आप 21 साल की उम्र बेटी मोटी रकम प्राप्त कर सकती है. इस स्कीम की खास बात ये है कि प्राप्त की गई रकम टैक्स फ्री (Tax Free) है. हाल में सरकार ने कई स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया है, लेकिन सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरों में इजाफा नहीं किया है. नये साल के साथ ही सरकार ने इस स्कीम के कुछ नियमों में बदलाव जरूर किया है. अगर किसी खाते में गलत व्याज चली जाती थी तो पहले उसे वापस ले लिया जाता था, जिसे अब वापस नहीं लिया जाएगा. इसके साथ ही अब खाते में जमा राशि का ब्याज दर अब हर वित्त वर्ष के अंत में खाते में क्रेडिट किया जाएगा. पहले यह तिमाही के आधार पर खाते में में ट्रांसफर किया जाता था.
जानें सुकन्या समृद्धि योजना के डिटेल्स-
- इस योजना के तहत 10 साल से कम उम्र तक की बच्ची का खाता बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है.
- एक बच्ची का केवल एक ही SSY खाता खोला जा सकता है.
- इस स्कीम के तहत आपको 7.6 फीसदी का ब्याज दर कंपाउंडिंग के आधार पर मिलता है.
- इस स्कीम के तहत आप एक वित्त वर्ष में 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं.
- इस स्कीम के तहत एक व्यक्ति अपनी दो बेटियों के लिए खाता खुलवा सकता है. अगर दूसरी बार में दो जुड़वा बेटियां होती है तब आप तीन बेटियों का SSY खाता खुलवा सकते हैं.
- स्कीम के तहत बच्ची के 18 वर्ष के होने पर आंशिक और 21 साल की आयु पूरी होने पर पूरे खाते से विड्रॉल की सुविधा मिलता है.
- इस स्कीम के तहत आपको इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट मिलती है.
21 साल में मिलेगा 66 लाख का रिटर्न
अगर आप बच्ची के तुरंत बाद ही इस खाते को 90 दिन की आयु में खुलते हैं हैं तो आपको बच्ची के 15 साल की आयु तक इसमें निवेश करना होगा. अगर आप हर साल 1.5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो 15 साल में कुल 22.50 लाख का निवेश होगा. इसके बाद 6 साल तक जमा पैसों पर बिना निवेश के ब्याज मिलेगा और बच्ची की 21 साल की आयु पूरी होने के बाद वह पूरे 65,93,071 रुपये की मालिक बन जाएगी. आपको इस रकम पर 43,43,071 रुपये बतौर ब्याज के रूप में मिलेगा.
ये भी पढ़ें-