Sukanya Samriddhi Yojana: बच्ची के जन्म के साथ ही माता-पिता को उसकी पढ़ाई और शादी के खर्च को लेकर टेंशन हो जाती है. ऐसे में सरकार बेटियों के भविष्य की चिंता को दूर करने के लिए कई तरह की स्कीम चलाती है. एक ऐसी ही स्कीम का नाम है सुकन्या समृद्धि योजना. यह एक छोटी बचत योजना है जो टैक्स सेविंग के साथ-साथ तगड़े रिटर्न का लाभ भी देती है. इस स्कीम में हर साल 1 लाख रुपये का निवेश करने पर आपकी बच्ची को 21 वर्ष की आयु में तगड़ा लाभ मिल सकता है. जानते हैं सुकन्या समृद्धि योजना के डिटेल्स के बारे में.


मिल रहा इतने ब्याज का लाभ


सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा राशि पर सरकार फिलहाल 8.2 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रही है. हाल ही में सरकार जुलाई से सितंबर के बीच ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों के बारे में जानकारी दी है. दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. SSY स्कीम के तहत हर खाताधारक को सालाना आधार पर 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक के निवेश का मौका मिलता है. इस स्कीम के तहत खाताधारकों को जमा राशि पर कंपाउंडिंग ब्याज दर का लाभ मिलता है. इस स्कीम में बच्ची के 15 साल के होने तक निवेश करना होता है. इसके बाद 21 वर्ष की आयु तक पैसे लॉकइन रहते हैं.


हर साल 1 लाख रुपये के निवेश पर मिलेगा कितना रिटर्न


अगर कोई व्यक्ति अपनी बच्ची के जन्म के साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना में हर दिन 1 लाख रुपये का निवेश करता है तो 15 वर्ष की आयु तक बच्ची के पास तक खाते में कुल जमा की गई राशि 15 लाख रुपये होगी. SSY कैलकुलेटर के मुताबिक बच्ची के 21 साल के होने पर उसे कुल 46,18,385 रुपये मिलेंगे. इसमें 15 लाख रुपये निवेश की गई राशि और 31,18.385 रुपये ब्याज के रूप में मिलेगा.


जानें SSY से जुड़े अन्य डिटेल


इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी. इसके साथ ही मैच्योरिटी पर खाताधारकों को मिलने वाली राशि भी पूरी तरह से टैक्स फ्री है. इस स्कीम को केंद्र सरकार ने साल 2015 में शुरू की थी. इस स्कीम के तहत जमा राशि को प्री-मैच्योर निकालने की परमिशन खास परिस्थितियों में मिलती है. बच्ची के 18 वर्ष की आयु के बाद खाते से 50 फीसदी तक राशि उसकी पढ़ाई के लिए निकाली जा सकती है. वहीं खाता शुरू करने के बाद इमरजेंसी की स्थिति में खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Credit Card Rules: क्रेडिट कार्ड के यूजर ध्यान दें! एक तारीख से इन बैंकों के बदल रहे नियम