Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र और राज्य सरकार समय-समय पर देश की महिलाओं और बच्चियों के लिए समय-समय पर कई तरह की स्कीम लेकर आती रहती है. इन स्कीम्स के जरिए सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर करने की कोशिश करती है. ऐसी ही एक स्मॉल सेविंग स्कीम का नाम है सुकन्या समृद्धि योजना. इस स्कीम को केंद्र की मोदी सरकार ने खास बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लॉन्च किया है. सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत खाता खोलने पर आप हर महीने छोटी राशि जमा करके बच्ची के भविष्य के लिए बड़ा फंड (Investment for Girl Child) तैयार कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत हर खाताधारक को जमा राशि पर 7.6 फीसदी ब्याज दर (Sukanya Samriddhi Yojana Rate of Interest) मिलता है.
जानें सुकन्या समृद्धि योजना के डिटेल्स
इस स्कीम के तहत आप हर वित्त वर्ष में 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम की शुरुआत मोदी सरकार द्वारा साल 2015 में की गई है. इस स्कीम के तहत आप 10 साल तक की बच्ची का खाता खुलवा सकते हैं. इस खाते को आप बैंक या किसी पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं. इस स्कीम के तहत किसी भी निवेशक को कुल 14 साल तक अधिकतम निवेश की सीमा मिलती है. इसके बाद बच्चे के 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद वह खाते में जमा 50 फीसदी रकम खुद निकाल सकती है. वहीं बाकी बची रकम वह 21 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद निकाल सकती है. ध्यान रखें कि सुकन्या समृद्धि योजना के खाते (SSY Account) में जमा पैसों को निकालने का अधिकार बेटी के पास होता है. 18 साल में वह अपनी पढ़ाई और 21 साल के बाद वह अपने शादी के खर्च के लिए खाते में जमा पूरे पैसे निकाल सकती है.
तीसरी बेटी का SSY खाता खोलने के लिए पूरी करनी होगी यह शर्त
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत माता-पिता को अपने केवल दो ही बेटियों का खाता खुलवाने की परमिशन मिलती है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि किस कंडीशन में तीसरी बच्ची को सुकन्या समृद्धि खाता खोलने की परमिशन मिलती है? अगर किसी व्यक्ति के पास पहली संतान बेटी है और दूसरी बार में जुड़वा बच्चियां पैदा होती हैं तो ऐसी स्थिति में सरकार तीनों बच्चियों को सुकन्या समृद्धि खाता खोलने की परमिशन देती है. ऐसी स्थिति में माता-पिता तीनों बच्चियों के नाम से सुकन्या समृद्धि खाता खोलकर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं. मगर इस योजना के तहत ध्यान देने वाली बात ये है कि इनकम टैक्स छूट का लाभ तीनों बेटियों के खाते के लिए कर दिया गया है.
जानें कितना मिलता है रिटर्न-
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आपको 7.6 फीसदी का ब्याज दर मिलता है. इस स्कीम में आप बच्ची के जन्म के बाद से लगातार 14 साल तक 1.50 लाख रुपये का अधिकतम निवेश करते हैं तो आपको इसके लिए हर महीने एक खाते पर 12,500 रुपये देना होगा. इसके बाद आपकी कुल निवेश राशि 22.50 लाख रुपये होगी जो बच्ची के 21 साल के बाद 63.65 लाख रुपये बन जाएगा. इसमें आपको आपको कुल 41.15 लाख रुपये के ब्याज का लाभ होगा. यह आपकी निवेश राशि से लगभग तीन गुना होगी.
ये भी पढ़ें-