SSY: बिटिया को 21 साल में बनाना चाहते हैं लखपति तो इस स्कीम में करें निवेश, मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे
Sukanya Samriddhi Yojana: SSY योजना में कोई व्यक्ति अपनी 1 से 10 साल तक बच्ची के लिए निवेश कर सकता है. इस स्कीम में आपको बच्ची के 15 साल होने तक ही निवेश करना होता है.
Sukanya Samriddhi Yojana Details: बच्ची के बेहतर भविष्य के लिए हर माता-पिता परेशान रहते हैं. ऐसे में सरकार भी महिलाओं और बच्चियों को आर्थिक सहायता देने के लिए कई तरह की स्कीम चलाती है. इस स्कीम की मदद से बच्चियों के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई और फिर शादी के लिए अलग-अलग तरह की आर्थिक मदद दी जाती है. उन्हीं में से एक योजना का नाम है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana). सुकन्या समृद्धि योजना एक सेविंग स्कीम है जिसमें निवेश करके आप अपनी बच्ची के भविष्य को उज्जवल बनाया जा सकता है.
SSY की खास बातें-
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) का खाता आप पोस्ट ऑफिस या किसी भी बैंक में खुलवा सकते हैं. इस योजना में निवेश करने पर आपको बच्ची के 18 साल पूरे होने पर उसकी पढ़ाई के लिए आप जमा राशि में से पैसे की निकासी कर सकते हैं. वहीं बच्ची की 21 साल के बाद वह जमा पूरी राशि को निकाल सकती है. इस स्कीम में पैसे निवेश करने पर आपको 7.6 प्रतिशत का ब्याज दर मिलता है. यह ब्याज दर 1 अप्रैल 2020 को लागू की गई है. इस स्कीम में वह लोग निवेश कर सकते हैं जिनकी बच्ची की उम्र 0 से 10 साल के बीच में हैं. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट मिलती है.
सुकन्या समृद्धि योजना में जमा करें इतनी राशि-
SSY योजना में कोई व्यक्ति अपनी 1 से 10 साल तक बच्ची के लिए निवेश कर सकता है. इस स्कीम में आपको बच्ची के 15 साल होने तक ही निवेश करना होता है. इसके बाद बच्ची के बालिग होने के बाद यानी 18 साल के बाद वह पहली बार इस अकाउंट से पैसे निकाल सकती है. वह 21 साल की उम्र में अकाउंट में जमा पूरे पैसे निकाल सकती है. आप इस स्कीम में हर साल 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. ऐसे में बच्ची के 21 साल के होने पर लखपति बन चुकी होगी.
सुकन्या समृद्धि योजना की खास बातें-
-इस स्कीम में आप 0 से 10 साल तक की बच्ची के लिए ही निवेश कर सकते हैं.
-आप केवल दो बच्ची के लिए ही सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवा सकते हैं. अगर आपको पहली बच्ची के बाद दूसरी बार दो जुड़वा बच्ची होती है तो ऐसी ऐसी परिस्थिति में तीनों का SSY खाता खुल सकता है.
-18 साल की उम्र में बच्ची जमा राशि का 50 प्रतिशत तक निकासी कर सकती है.
-इस योजना में हर वित्त वर्ष आपको कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Yes Bank Profit: मुश्किलों से निकला यस बैंक! वित्त वर्ष 2021-2022 में बैंक को हुआ इतना मुनाफा