Sula Vineyards Listing: वाइन बनाने वाली कंपनी सुला विनयार्ड्स की आज लिस्टिंग हो गई है और इसके निवेशकों के हाथ मायूसी लगी है. कंपनी की लिस्टिंग एकदम सपाट हुई है और जो निवेशक इसमें लिस्टिंग गेन की उम्मीद लगाए बैठे थे वो निराश हुए हैं.


कैसी रही सुला विनयार्ड्स की लिस्टिंग


सुला विनयार्ड्स की आज एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्टिंग हो गई है. एनएसई पर इस शेयर की लिस्टिंग 361 रुपये पर हुई है और 357 रुपये के इश्यू प्राइस के सामने ये बिलकुल सपाट है. इसके अलावा बीएसई पर सुला विनयार्ड्स का शेयर 358 रुपये पर लिस्ट हुआ है. 357 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले इसकी लिस्टिंग से निवेशकों को कोई खास फायदा नहीं मिला है. 


Sula Vineyards के बारे में और जानें


साल 2021-22 में Sula Vineyards का रेवेन्यू 453.92 करोड़ रुपये रहा था जबकि मुनाफा 52.14 करोड़ रुपये हुआ था. 2020-21 में रेवेन्यू 417.96 करोड़ रुपये तो मुनाफा 3.01 करोड़ रुपये हुआ था. कंपनी की स्थापना 1996 में हुई थी.  Sula Vineyards 13 ब्रांड के नाम से 56 प्रकार के लेबल वाले वाइन बनाती है. वाइन मार्केट में कंपनी दिग्गज कंपनियों में से एक है. महाराष्ट्र और कर्नाटक में कंपनी के चार खुद के और दो लीज पर लिए प्लांट्स है. कंपनी के दो वाइन रिजार्ट्स भी नासिक में मौजूद है. 


सुला विनयार्ड्स के आईपीओ के बारे में जानें


कंपनी ने जुलाई, 2022 में आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर (DRHP) दाखिल किया था. कोटक महिंद्रा कैपिटल (Kotal Mahindra Capital), सीएलएसए इंडिया (CLSA India) और आईआईएफएल सिक्योरिटिज ( IIFL Securities) आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं, वहीं KFin Technologies आईपीओ की रजिस्टरार है.  


सुला विनयार्ड्स 2.69 करोड़ शेयर्स के आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे गए. कंपनी के निवेशकों ने अपने शेयर्स आईपीओ में बेचे हैं यानि आईपीओ में आने वाले सभी रकम कंपनी को नहीं मिली बल्कि शेयरहोल्डर्स के पास गई है. कंपनी ने 9 दिसंबर को एंकर निवेशकों से 288.10 करोड़ रुपये जुटा लिए थे. 


ये भी पढ़ें


Reliance Industries ने की एक और बड़ी कंपनी की खरीदारी, मेट्रो कैश एंड कैरी का किया अधिग्रहण