Sula Vineyards IPO: वाइन (Wine) बनाने वाली घरेलू कंपनी सुला विनेयार्ड्स आईपीओ (Sula Vineyards IPO) लेकर आने वाली है. शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी (Securities and Exchange Board of India ) ने कंपनी को आईपीओ (Initial Public Offering) लाने की मंजूरी दे दी है. कंपनी ने इसी वर्ष जुलाई महीने में आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर (DRHP) दाखिल किया था. 


Sula Vineyards ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए 2 रुपये के इक्विटी शेयर वाले 25,546,186 इक्विटी शेयर्स जारी करेगी. ऑफर फॉर सेल का मतलब ये हुआ कि कंपनी के प्रोमोटर्स और निवेशक आईपीओ के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. कोटक महिंद्रा कैपिटल (Kotal Mahindra Capital), सीएलएसए इंडिया ( CLSA India) और आईआईएफएल सिक्योरिटिज ( IIFL Securities) आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं वहीं KFin Technologies आईपीओ की रजिस्टरार है. Sula Vineyards के शेयर की बीएसई ( BSE) और एनएसई ( NSE) पर लिस्टिंग होगी. 


2021-22 में Sula Vineyards का रेवेन्यू 453.92 करोड़ रुपये रहा था जबकि कंपनी का मुनाफा 52.14 करोड़ रुपये रहा था. वहाीं 2020-21 में कंपनी का रेवेन्यू 417.96 करोड़ रुपये रहा था जबकि 3.01 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की स्थापना 1996 में हुई थी.  Sula Vineyards 13 ब्रांड के नाम से 56 प्रकार के लेबल वाले वाइन बनाती है. वाइन मार्केट में कंपनी दिग्गज कंपनी में से एक है. महाराष्ट्र और कर्नाटक में कंपनी के चार खुद के और दो लीज पर लिए प्लांट्स है. कंपनी के दो वाइन रिसार्ट्स भी नासिक में मौजूद है. 


सेबी ने Sah Polymers को भी आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. कंपनी ने अप्रैल 2022 में ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किया था. कंपनी आईपीओ में 1,02,00,000 इक्विटी शेयर्स जारी करेगी जो पूरी तरह फ्रेश इश्यू होगा. आईपीओ से जुटाने जाने वाले रकम से कंपनी कर्ज चुकता करने के साथ नए प्रोजेक्ट में निवेश करेगी.  


ये भी पढ़ें 


Indian Economy: मॉर्गन स्टेनली ने कहा, 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था