Indian Post Office : इस प्लान में हर रोज करें जमा सिर्फ 95 रुपये, मिलेगा 14 लाख रुपये का फंड
Indian Post Office की इस योजना में रोजाना 95 रुपये जमा करके 14 लाख रुपये का फंड बना सकता है. इस पॉलिसी को लेने के लिए आपकी उम्र 19 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Post Office Pension Plan: महंगाई के दौर में हर व्यक्ति मोटा इन्वेस्टमेन्ट नहीं कर पा रहा है. साथ ही उसे अपने पैसे के डूबने का डर हर समय लगता रहता है. ऐसे में भारतीय डाक विभाग (Indian Post Office) सबका भरोसेमंद सरकारी विभाग है. लोगों को शुरुआत से ही इस पर भरोसा है. हम आपको पोस्ट ऑफिस की काफी लोकप्रिय योजना के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसमें आपको एक समय बाद अच्छा रिटर्न मिलेगा और निवेश भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगा. इस योजना का नाम सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम (Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme) है, जोकि आपको निवेश पर शानदार मुनाफा देती है.
रोजाना 95 रुपये करें जमा
भारतीय डाक विभाग की इस योजना में रोजाना 95 रुपये जमा करके एक व्यक्ति 14 लाख रुपये का फंड बना सकता है. इस पॉलिसी को लेने के लिए आपकी उम्र 19 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसका फायदा कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है.
क्या है योजना
यह Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme एक एनडॉमेंट प्लान है. जिन लोगों को बार-बार पैसों की जरूरत पड़ती है, उनके लिए यह स्कीम काफी फायदेमंद है. इसमें बीमाधारक के जीवित रहने पर उसे पैसे मिल जाते है. यानि बीमाधारक ने जितना निवेश किया, उसे वो वापस मिल जाता है. साथ ही इंश्योरेंस कवर भी मिलता है.
ऐसे बनाएं 14 लाख का फंड
अगर आपकी उम्र 25 साल है तो 7 लाख के सम एश्योर्ड (Sum Assured) के साथ 20 साल के लिए यह पॉलिसी ले सकते है. इसमें आपको हर रोज 95 रुपये प्रीमियम देना होगा. यानी महीने के 2850 रुपया जमा करने है. 3 महीने पर किश्त देने पर उसे 8,850 रुपये और 6 महीने पर आपको 17,100 रुपये देने होंगे. इस तरह निवेश करने पर मैच्योरिटी पर करीब 14 लाख रुपये मिलेंगे.
ऐसे मिलेगी मनी बैक
इस योजना में 10 लाख रुपये का सम एश्योर्ड लेते है. अगर पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो परिवार को 10 लाख रुपये के साथ बोनस राशि मिल जाती है. यह पॉलिसी 15 और 20 साल की अवधि की है. 15 साल की पॉलिसी के तहत एश्योर्ड राशि का 20-20 फीसदी हिस्सा 6, 9, और 12 साल पूरे होने पर मनी-बैक के तौर पर मिलती है. बची हुई 40 फीसदी रकम बोनस के साथ मैच्योरिटी पर मिलती है. 20 साल की पॉलिसी में 8, 12 और 16 साल पर 20-20 फीसदी राशि मनी बैक के तौर पर मिलती है, बाकि 40 फीसदी राशि मैच्योरिटी पर बोनस के साथ मिलती है.
ये भी पढ़ें
Stock Market Closing: निवेशकों की बिकवाली से बाजार धड़ाम! सेंसेक्स 770 अंक गिरकर हुआ बंद
Ashish Kacholia Portfolio: आशीष कचोलिया के शेयर खरीदते ही इस कंपनी का स्टॉक बना रॉकेट!