Airport Chaos: छुट्टियों के सीजन के शुरू होने से पहले एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने की समीक्षा बैठक
Summer Holiday 2023: पिछले छुटियों के मौसम में एयरपोर्ट्स पर जो बदइतंजामी देखने को मिली थी उसे लेकर सरकार सतर्क है. एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं की समीक्षा खुद गृह मंत्री अमित शाह ने की है.
Airport Chaos 2023: गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली है और इसी के साथ देश-विदेश सैलानी छुट्टियां मनाने निकल जायेंगे. ऐसे में एयरपोर्ट्स पर सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ देखने को मिलेगी. घरेलू उड़ान के साथ साथ इंटरनेशनल उड़ान भरने के लिए भी यात्रियों की जमघट एयरपोर्ट पर लगने वाली है. पिछले साल की अव्यवस्था से सबक लेते हुए केंद्र सरकार एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं को लेकर अभी से सतर्क हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद बृहस्पतिवार को देश भर के हवाई अड्डों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं की समीक्षा की है.
गृह मंत्री ने एविएशन क्षेत्र से जुड़े अधिकारियों को आने वाले छुट्टियों के मौसम में हवाई यात्रियों के लिए उनकी यात्रा को सुगम बनाने के निर्देश दिए हैं. गृह मंत्री ने यात्रियों की सुविधा के लिए हवाई अड्डों पर एडिशल फैसिलिटी मुहैया कराने के आदेश दिए हैं. छुट्टियों के मौसम में एयरपोर्ट्स की तैयारियों को लेक इस उच्चस्तरीय बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृह मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
बीते वर्ष नवंबर दिसंबर में ठंड के मौसम में क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के दौरान एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की इतनी भीड़ देखने को मिली थी कि एयरपोर्ट्स में लगातार लंबी कतारें देखने को मिल रही थी. कई हवाई यात्रियों की फ्लाइट्स तक छुट गई. लोगों को एयरपोर्ट पर परेशान होते देखा गया. लोगों ने एयरपोर्ट्स की तैयारियों पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपना गुस्सा भी निकाला.
एयरपोर्ट्स पर हवाई यात्री जल्दी पहुंच जा रहे थे उसके बावजूद उनकी फ्लाइट छूट गई और दूसरा फ्लाइट लेने पर उन्हें भारी भरकम रकम खर्च करना पड़ रहा था. बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ने एयरपोर्ट पर जाकर हालात का जाएजा लिया जिसके बाद सिक्योरिटी चेक लाइंस की संख्या को बढ़ाया गया.
ये भी पढ़ें