Tourism Sector: भारत में चिलचिलाती गर्मियां चल रही हैं. साथ ही स्कूलों की छुट्टियां भी जारी हैं. भारत में गर्मियों का मौसम छुट्टियों का सीजन कहलाता है. कोविड 19 के दौरान बुरी तरह से प्रभावित हुए टूरिज्म सेक्टर को इस सीजन में बड़ा बूस्ट मिला है. देश में चल रहे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बावजूद घूमने वाले जमकर घर से बाहर निकल रहे हैं. इस साल गर्मियों में टूरिज्म में सालाना आधार पर 40 फीसदी का उछाल आया है. चुनाव के चलते भी होटलों का कारोबार बढ़ा है. साथ ही हिल स्टेशन और समुद्र किनारे के शहर यात्रा करने वालों के फेवरेट डेस्टिनेशन बने हुए हैं. हॉस्पिटेलिटी और ट्रेवल सर्विसेज देने वाली कंपनियों को इस ट्रेंड से बहुत लाभ हो रहा है.


गर्मी से बचने के लिए पहाड़ों की ओर जा रहे लोग 


होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट और रेडिसन होटल ग्रुप के साउथ एशिया प्रेसिडेंट केबी काचरू के अनुसार, देश के उत्तरी हिस्से में रहने वाले लोग गर्मी से बचने के लिए पहाड़ों की ओर जा रहे हैं. शहरों से नजदीकी टूरिस्ट स्पॉट भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. अनुमान के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले इस बार गर्मियों के दौरान यात्राओं में 30 से 40 फीसदी की वृद्धि होगी.


ऑनलाइन सर्च में भी आया तेज उछाल 


मेकमाईट्रिप (MakeMyTrip) के को फाउंडर राजेश मागो ने बताया कि समर सीजन ट्रेवल इंडस्ट्री के लिए सबसे बड़ा होता है. इस साल भी यही ट्रेंड दिखाई दे रहा है. बड़ी संख्या में लोग ट्रेवल डेस्टिनेशन और प्लान के बारे में ऑनलाइन सर्च भी कर रहे हैं. पिछले साल के मुकाबले इस बार सर्च में भी उछाल आया है. इस साल फैमिली के साथ ट्रेवल करने वालों की संख्या में लगभग 20 फीसदी का उछाल आया है. इसके अलावा सोलो ट्रेवलिंग भी 10 फीसदी बढ़ी है. इस गर्मी में सबसे अधिक लोग ठंडे पहाड़ी इलाकों में जाना चाह रहे हैं. इनमें हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, गोवा, केरल और उत्तर पूर्व के इलाकों की सबसे ज्यादा डिमांड है. 


डिमांड में बने हुए हैं पहाड़ और समुद्री शहर 


रॉयल ऑर्किड होटल्स लिमिटेड के प्रेसिडेंट और एमडी, चंदर के बलजी ने कहा कि पहाड़ी शहरों में रिटेल कारोबार कई गुना बढ़ा है. ट्रैवल-टेक फर्म ओयो ने कहा कि मई और जून के लिए उसकी बुकिंग के अनुसार, इस बार की गर्मियों के मौसम में पहाड़ों की तुलना में समुद्र तट स्थलों को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. कुल बुकिंग में गोवा जैसे शहरों की हिस्सेदारी 53 फीसदी और पहाड़ी शहरों की 47 फीसदी है. गोवा सबसे लोकप्रिय समुद्र तट गंतव्य बना हुआ है. इसके बाद वर्कला, पांडिचेरी और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का नाम आता है.


ये भी पढ़ें 


Air Fares: देश में तेजी से बढ़ रहा हवाई किराया, फिर भी टिकट की कीमतें दुनिया में सबसे कम