20 Years In Google: दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल (Google) और अल्फाबेट (Alphabet) के सीईओ सुंदर पिचई (Sundar Pichai) को कंपनी में काम करते हुए 20 साल हो गए हैं. सुंदर पिचई ने साल 2004 में एक प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर गूगल ज्वॉइन की थी. अब वह कंपनी के सबसे बड़े पद पर पहुंच चुके हैं. साथ ही वह अल्फाबेट के बोर्ड मेंबर भी हैं. कंपनी में 20 साल पूरे होने के मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी, जो तेजी से वायरल हो रही है. इसमें उन्होंने खुद को बहुत खुशनसीब बताया है. 




अपनी पोस्ट में 20 साल की यात्रा पर प्रकाश डाला


सुंदर पिचई ने शुक्रवार को गूगल में अपने 20 साल पूरे होने पर इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसके साथ उन्होंने एक नॉट भी शेयर किया है. इस फोटो में 20 लिखा हुआ है. अपनी पोस्ट में गूगल के सीईओ (Google CEO) ने कंपनी में 20 साल की यात्रा पर प्रकाश डाला है. सुंदर पिचई ने लिखा कि गूगल ज्वॉइन करने के अपने पहले दिन से अगर अब तक देखूं तो इन 20 सालों में कंपनी में बहुत कुछ बदल गया है. गूगल में 20 साल पूरे करने पर बधाई. 


26 अप्रैल, 2004 को ज्वॉइन की थी गूगल 


उन्होंने लिखा कि मैं 26 अप्रैल, 2004 को गूगल से जुड़ा था. तब से लेकर अब तक टेक्नोलॉजी बदली है. हमारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने वाले लोग बढ़ गए हैं. साथ ही मेरे बाल भी बदल गए हैं. अगर कुछ नहीं बदला तो वह इस शानदार कंपनी में काम के लिए मेरा जुनून है. मैं 20 साल बाद भी महसूस करता हूं कि गूगल में काम करना मेरा सौभाग्य है. 


हजारों लोगों ने सुंदर पिचई को इस उपलब्धि पर दी बधाई


इस पोस्ट को कुछ ही घंटों में 1.16 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. साथ ही हजारों लोगों ने सुंदर पिचई को इस उपलब्धि पर बधाई दी है. एक यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कौन सी उपलब्धि बड़ी है. आपने 20 साल में जो तकनीकी बदलाव किए या फिर इतने सालों बाद भी आपके बाल बाकी हैं. एक अन्य ने लिखा कि आपके बाल जरूर घटे हैं. मगर, गूगल का रेवेन्यू बढ़ा है. एक यूजर ने उन्हें अपना रोल मॉडल बताया है.


ये भी पढ़ें 


डीबीएस और लक्ष्मी विलास बैंक के एसेट का होगा वैल्यूएशन, हाईकोर्ट ने दिया आदेश